प्रदेशभर की अतिथि शिक्षकों ने किया सचिवालय कूच, पुलिस के साथ हुई नोक-झोंक, ये है मांगें

Ad
Ad
ख़बर शेयर करें

प्रदेश भर के अतिथि शिक्षको ने बुधवार को सड़कों पर उतरकर धामी सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया. इस दौरान पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को सचिवालय से पहले बैरिकेडिंग लगाकर रोकने का प्रयास किया. जिसे लेकर शिक्षकों और पुलिस के बीच तीखी नोक-झोंक भी देखने को मिली.

अतिथि शिक्षकों ने किया सचिवालय कूच
बता दें पिछले कई दिनों से प्रदेश भर के सैकड़ों अतिथि शिक्षक अपनी मांगों को लेकर ननूरखेड़ा स्थित शिक्षा निदेशालय में प्रदर्शन कर रहे थे. बुधवार को शिक्षकों ने धरना स्थल से सचिवालय कूच किया. लेकिन सचिवालय से पहले ही पुलिस ने शिक्षकों को रोक दिया. जिसे लेकर शिक्षकों और पुलिस के बीच धक्का मुक्की देखने को मिली. शिक्षकों का कहना है कि राज्य में शिक्षकों पद सुरक्षित नहीं है. पिछले नौ साल से वह ग्रीष्मकालीन वेतन देने की मांग कर रहे हैं. लेकिन सरकार उन्हें नजर अंदाज कर रही है