माता पिता के डर से दादा दादी के घर पहुंचे 2 दिन से लापता बच्चे
राज्य में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया जहां पर चार छोटे बच्चे माता पिता के डर से 140 किलोमीटर दूर अपने दादा दादी के पास पहुंच गए। 2 दिन से लापता बच्चों की खबर जैसे ही दादा दादी के वहां पहुंचने पर मिले तो परिजनों ने राहत की सांस ली। पर वही पुलिस ने माता पिता को नोटिस भेजा साथ ही बाल कल्याण समिति को भी मामले की जानकारी दी है।पुलिस ने परिजनों की सूचना पर छानबीन शुरू करें लेकिन शनिवार की रात व रविवार के दिन भर बच्चों का कोई पता नहीं लगा। लेकिन रविवार की शाम को बच्चों के माता-पिता ने थाने में आकर बताया कि उनके चारों बच्चे बिजनौर अपने दादा दादी के यहां पहुंच गए हैं।
दरअसल जब पता चला कि 8 साल का बच्चा सबसे पहले घर से निकला इस पर घर में मौजूद सबसे बड़े भाई ने उसको ढूंढने के लिए अपने तीनों भाई बहन के साथ आईएसबीटी पहुंचा, लेकिन तब तक देर हो चुकी थी लिहाजा माता पिता की डांट से बचने के लिए वह बिजनौर की बस में सवार हो गए और अपने दादा के घर चले गए इससे पहले भी एक बच्चा अपने दादा दादी के यहां जा चुका था। लिहाजा दोबारा फिर से सारे बच्चे वही पहुंच गए।वहीं पुलिस ने माता पिता को नोटिस जारी किया है साथ ही कहा है कि इन नाबालिक बच्चों का खुद का ख्याल रखें या फिर कोई ख्याल रखने वाला तैनात करें इसके अलावा बाल कल्याण समिति को भी इस घटना से अवगत कराया गया है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें