Govinda Divorce: गोविंदा की 37 साल की शादी टूटी! पत्नी से हो रहा है तलाक, सुनीता ने कई बार दिया अफेयर का हिंट

Ad
ख़बर शेयर करें

Govinda divroce with wife Sunita Ahuja

गोविंदा (Govinda) और उनकी पत्नी सुनीता आहूजा (Sunita Ahuja) की जोड़ी को काफी पसंद किया जाता है। आए दिन वो किसी ना किसी कारण सुर्खियों में बने रहते है। इसी बीच खबर आ रही है कि दोनों के बीच सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है। रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि गोविंदा का एक्सट्रा मैरिटल अफेयर चल रहा है। इसी के चलते दोनों तलाक(Govinda and Sunita Ahuja Divorce) लेने वाले है। उनका तलाक फाइनल स्टेज पर है।

इस एक्ट्रेस के साथ चल रहा एक्सट्रा मैरिटल अफेयर! (Govinda Divorce)

खबरों की माने तो 30 साल की एक मराठी एक्ट्रेस के साथ गोविंदा का एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर चल रहा है। Reddit की एक पोस्ट की माने तो गोविंदा का तलाक होने वाला है। दोनों का तलाक फाइनल स्टेज पर है। हालांकि तलाक और एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर को लेकर गोविंदा और सुनीता दोनों की ही तरफ से किसी भी प्रकार की ऑफिशियल घोषणा नहीं हुई है। ये खबरें है या महज अफवाह इसकी पुष्टी गोविंदा और सुनीता ही कर सकते हैं।

गोविंदा और सुनीता नहीं रहते साथ? (Govinda and Sunita Ahuja Divorce)

हालांकि सुनीता ने अपने कई इंटरव्यूज में गोविंदा के अफेयर को लेकर हिंट दिया हैं। साथ ही उन्होंने इस बात की भी पुष्टी की है कि शेड्यूल मैच ना होने के चलते वो दोनों अलग-अलग घर में रहते हैं। हालिया इंटरव्यू में सुनीता ने बताया कि वो और गोविंदा एक साथ एक ही घर में नहीं रहते। ज्यादातर दोनों अलग-अलग ही रहते है। वो बच्चों के साथ फ्लैट में रहती हैं। तो वहीं गोविंदा बंगले में रहते हैं जो फ्लैट के सामने ही है।

View this post on Instagram

A post shared by Govinda (@govinda_herono1)

सुनीता ने कई बार दिया अफेयर का हिंट

इसके साथ ही सुनीता ने ये भी कहा था कि, ‘कभी भी किसी भी आदमी पर भरोसा मत करो। लोग गिरगिट की तरह रंग बदलते हैं। हमारी शादी को 37 साल हो गए हैं। वो कहां जाएगा? पहले कभी कहीं नहीं जाता था और अब मुझे पता नहीं…’

सुनीता ने ये भी कहा था कि, ‘मैं पहले बहुत सिक्योर थी। लेकिन अब नहीं हूं। 60 के बाद लोग सठिया जाते हैं। गोविंदा ने 60 पूरे कर लिए हैं। कौन जाने वो क्या कर रहा है। मैंने गोविंदा को बोला कि 60 के हो गए हो सठियाना मत।’

18 साल में हुई थी सुनीता की शादी

बता दें कि साल 1987 में गोविंदा और सुनीता शादी के बंधन में बंध गए थे। दोनों की कम उम्र में ही शादी हो गई थी। सुनीता उस वक्त महज 18 साल की थीं। दोनों की शादी से दो बच्चे यशवर्धन और टीना हैं