उत्तराखंड मुक्त विश्व विद्यालय के दीक्षांत समारोह में पहुंचे राज्यपाल, 25 छात्र-छात्राओं को मिले गोल्ड मेडल
उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय का आज 9वां दीक्षांत समारोह आयोजित हुआ। राज्यपाल गुरमीत सिंह ने इस दीक्षांत समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। इसके अलावा उच्च शिक्षा सचिव रंजीत सिन्हा भी कार्यक्रम में मौजूद रहे।
उत्तराखंड मुक्त विश्व विद्यालय के दीक्षांत समारोह में पहुंचे राज्यपाल
उत्तराखंड मुक्त विश्व विद्यालय के दीक्षांत समारोह में राज्यपाल गुरमीत सिंह ने शिरकत की। दीक्षांत समारोह में डॉक्टर हेम चंद्र को मानद उपाधि से सम्मानित किया गया। इसके साथ ही दीक्षांत समारोह में 17088 छात्र-छात्राओं को डिग्री और 13 छात्र-छात्राओं को पीएचडी की उपाधि प्रदान की गई।
25 छात्र-छात्राओं को मिले गोल्ड मेडल
बता दें कि 25 छात्र छात्राओं को गोल्ड मेडल मिले। इस दौरान छात्र-छात्राएं काफी खुश नजर आए। उन्होंने कहा कि ये उनकी जिंदगी की सबसे बड़ी उपलब्धि है कि उन्हें मुक्त विश्वविद्यालय की वजह से कई विषयों पर डिस्टेंस एज्युकेशन मिल रही है। जिसका लाभ प्रदेश के हर व्यक्ति को हो रहा है।
राज्यपाल ने छात्र-छात्राओं को दी शुभकामनाएं
मुख्य अतिथि राज्यपाल गुरमीत सिंह ने कहा कि आज का दिन बहुत महत्वपूर्ण है क्योंकि 17088 छात्र-छात्राओं को डिग्री मिली। इसके साथ ही अन्य छात्र-छात्राओं को गोल्ड मेडल और पीएचडी की उपाधि से नवाजा गया है। राज्यपाल ने सभी छात्र-छात्राओं और विश्वविद्यालय को इन उपलब्धियों के लिए शुभकामनाएं दी।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें