राजकीय मेडिकल कॉलेज हल्द्वानी ने महिलाओं की जांच के लिए लगाया कैम्प

Ad
Ad
ख़बर शेयर करें

ग्रामीण क्षेत्रों की महिलाओं के स्वास्थ्य के प्रति स्वास्थ्य विभाग अत्यधिक सक्रिय है और गांव गांव कैंप लगाए जा रहे हैं इसी क्रम में शनिवार को ग्राम पंचायत किशनपुर सकूलया के ग्राम बकुलिया में पूर्व बीडीसी मेंबर कैलाश गोला के आवास में राजकीय मेडिकल कॉलेज हल्द्वानी के कम्युनिटी मेडिसिन विभाग द्वारा मैमोग्राफी कैंप का आयोजन किया गया। जिसमें ग्राम प्रधान विपिन जोशी ने सक्रिय सहभागिता के साथ एवं कम्युनिटी मेडिसिन विभाग की विभागाध्यक्ष डॉक्टर साधना अवस्थी के दिशा निर्देशन में कैंप का सफल आयोजन हुआ। कैंप में लगभग 30 महिलाएं उपस्थित रही, जिनकी जांच करने के बाद 7 महिलाओं की मैमोग्राफी की गई जो कि मोबाइल मैमोग्राफी वैन के अंदर लगी मशीनों से की गई। कैंप में मेडिकल कॉलेज विभाग के डॉ. ए.पी. सिंह, डॉ. भास्कर भट्ट, डॉ. संतोषी गुरुरानी, सविस्ता मैडम, डॉ. दामिनी, डॉ. नीरज खड़ायत, डॉ. अनुकोहली, श्री जीवन चंद जोशी, श्री एच.एच. जीना के साथ-साथ मेडिकल कॉलेज की कई छात्राएं भी मौजूद रही।