सरकार ने दी पुष्पा काण्डपाल को बड़ी जिम्मेदारी

Ad
Ad
ख़बर शेयर करें

मनरेगा के कार्यो की शिकायतों का लोकपाल के तौर पर करेंगी अनुश्रवण

देहरादून /हल्द्वानी skt.com
हल्द्वानी की नरसिंह तल्ला निवासी पुष्पा कांडपाल को सरकार ने बड़ी जिम्मेदारी देते हुए मनरेगा के तहत कार्यों की शिकायत पर अनु श्रवण का कार्य करते हुए लोकपाल का दायित्व निभाएंगे।

इस विभाग की ओर से आने वाले सभी शिकायतों को हुए जिला नैनीताल में लोकपाल के तौर पर दायित्व निभाते हुए बारीकी से इसकी समस्याओं तथा शिकायतों का निस्तारण करेंगे उनके उनके चयन से मनरेगा के कार्यों में लोगों को आ रही दिक्कतें तथा कार्यों के स्थल पर होने वाले भ्रष्टाचार की शिकायत का अभी वह अनु श्रवण करेंगी।


पुष्पा कांडपाल को इस क्षेत्र में अनुभवी होने के चलते कई वरिष्ठ अधिकारियों जो की इस पद के लिए आवेदन कर रहे थे के ऊपर वरीयता दी गई है शासन के द्वारा उनका अनुभव देखने के बाद तथा उनके साक्षात्कार में उनके द्वारा दिए गए विजन और समस्याओं के निराकरण की प्रति उनकी निष्पक्षता की वैचारिक भावना को देखकर यह नियुक्ति मिली है ।
इससे पहले वह है नारी निकेतन के बाल निकेतन मे भी वरिष्ठ काउंसलर का कार्य कर चुकी है कई स्वयंसेवी संस्थाओं की मॉनिटरिंग का कार्य भी है विगत कई वर्षों से कर रही है उनके इस पद पर नियुक्त होने पर महिलाओं और स्वयंसेवी संस्थाओं में खुशी की लहर है।

पुष्पा कांडपाल मूल रूप से अल्मोड़ा के कांडे गांव की निवासी हैं तथा वह है द्वाराहाट विधानसभा के पटवारी क्षेत्र चौड़ा के चौड़ा गांव मे उनका मायका है तथा इस क्षेत्र में उन्होंने सामाजिक क्षेत्र में काफी कार्य किया है उनकी नियुक्ति पर उनके ससुराल और मायके क्षेत्र में खुशी की लहर है