जंगलों में लगी आग पर काबू में लगा सरकारी महकमा, सीएम धामी खुद मोर्चे पर डटे
उत्तराखंड के जंगलों में लगी आग ने पूरे प्रदेश को परेशान कर दिया है। हालात ये हैं कि गढ़वाल से लेकर कुमाऊं तक आग के कहर ने अब तक पांच लोगों की जान ले ली है। इसके साथ ही राज्य में बड़ी वन संपदा को नुकसान पहुंचा है। ऐसे में अब हालात की समीक्षा के लिए खुद सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कमर कस ली है। वो खुद ही हालात की समीक्षा कर रहें हैं।
उत्तराखंड के जंगलों में बेकाबू होती आग को देखते हुए अब सीएम धामी खुद ही मोर्चे पर जुटे हैं। सीएम धामी हालात की समीक्षा के लिए बैठक कर रहें हैं। जंगलों में बेकाबू होती आग को देखते हुए सीएम ने अपने सारे प्रोग्राम कैंसिल कर दिए और राज्य में वापस लौट आए हैं। सीएम धामी बीजेपी के स्टार प्रचारक के तौर पर देश भर में चुनाव प्रचार कर रहें हैं। ऐसे में चुनाव प्रचार छोड़ कर सीएम धामी देहरादून लौट आए हैं। सीएम धामी खुद हालात की समीक्षा कर रहें हैं।
गढ़वाल से कुमाऊं तक आग से हाहाकार
अब तक राज्य में गढ़वाल और कुमाऊं दोनों ही मंडलों में आग ने हाहाकार मचा रखा है। गढ़वाल में सबसे अधिक पौड़ी का इलाका प्रभावित है। वहीं कुमाऊं में अल्मोड़ा सबसे अधिक प्रभावित है। अल्मोड़ा जोन का खासा इलाका प्रभावित हुआ है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें