#Goverment #school #absent #sms सरकारी स्कूल में बच्चा हुआ अब्सेंट तो मोबाइल पर आएगा SMS

Ad
Ad
ख़बर शेयर करें

उत्तराखंड के सरकारी स्कूलों में अब अगर बच्चा तीन दिन तक गैर हाजिर रहता है तो उसकी जानकारी अभिभावकों को उनके फोन पर मैसेज के जरिए मिलेगी। इसके साथ ही अभिभावकों को मोबाइल पर एसएमएस के जरिए हर जानकारी घर बैठे मिल जाएगी।


उत्तराखंड की सरकारी स्कूलों में बच्चे के अब्सेंट होने की जानकारी फोन के माध्यम से ही अभिभावकों को दे दी जाएगी। अगर सरकारी स्कूल में पढ़ने वाला कोई छात्र तीन दिन तक स्कूल से गैरहाजिर रहता है तो अभिभावकों के मोबाइल पर SMS आ जाएगा।

घर बैठे परिजनों को मिलेगी हर जानकारी
बता दें कि विद्या समीक्षा केंद्र से जुड़े सरकारी स्कूलों में जहां एक ओर शिक्षकों को हर रोज की उपस्थिति दर्ज होगी तो वहीं दूसरी ओर छात्रों की उपस्थिति का भी नियमित ब्योरा रहेगा। इतना ही नहीं छात्र किस विषय में बेहतर है, किसमें कमजोर है स्कूल के साथ ही विद्या समीक्षा केंद्र रोजाना के हिसाब से इसका भी लेखा-जोखा तैयार करेंगे।

विद्या समीक्षा केंद्र से अब तक जुड़े 4950 स्कूल
प्रदेश में विद्या समीक्षा केंद्र ने विधिवत रूप से अपना काम करना शुरू कर दिया है। अब तक प्रदेश में विद्या समीक्षा केंद्र से 4,950 स्कूल जुड़ चुके हैं। इसके साथ ही प्रदेशभर के 15 हजार शिक्षकों और 2.46 लाख छात्रों का ब्योरा दर्ज किया जा चुका है।