Google Map ने दिखा दिया गलत रास्ता, अधूरे पुल पर चढ़ी कार, तीन लोगों ने गवाई जान

Ad
Ad
ख़बर शेयर करें

Bareilly News google map showed wrong route car fell off the bridge three died

आजकल कहीं भी किसी अंजान जगह जाना हो तो लोग बिना किसी परेशानी के गूगल मैप(Google Map) के सहारे सफर तय कर लेते है। लेकिन गूगल मैप पर इतना भरोसा करना जानलेवा भी साबित हो सकता है। ऐसे कई मामले सामने आए है जब जीपीएस (GPS) सुनसान, उबड़-खाबड़ और बंद रास्ते पर हमें ले जाता है। ऐसा ही एक मामला यूपी के बरेली(Bareilly News) से सामने आ रहा है। जहां पर कार में सफर कर रहे लोगों को जीपीएस ने सबसे फास्ट रूट में अघूरे पुल का रास्ता दिखा दिया। जिसके चलते पुल से गाड़ी नीचे को जा गिरी। इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई।

गूगल मैप के सहारे जा रहे थे लोग (Google Map Showed Wrong Route)

दरअसल बीते साल जुलाई में फरीदपुर के खल्लपुर गांव के पास बरेली को बदायूं से कनेक्ट करने के लिए बनाए गए पुल की एप्रोच रोड कट गई थी। ऐसे में गांव और पुल के बीच नदी बहने लगी। साथ ही अधूरे पुल का एक हिस्सा नदी की तरफ खुला। इसमें आवागमन बंद कराने के लिए पुल की शुरुआत में एक पतली दीवार बनवाई गई थी। लेकिन ग्रामीणों ने वो दीवार तोड़ दी। जिसके बाद पुल का रास्ता बंद करने के लिए प्रशासन ने कोई कदम नहीं उठाया।

अधूरे पुल पर चढ़ी कार

इसी रास्ते से कार में सवार लोग गुरुग्राम से एक शादी में जाने के लिए फरीदपुर आ रहे थे। रास्ते के लिए लोगों ने गूगल मैप का इस्तेमाल किया। इसी के चलते वो अधूरे पुल पर चढ़ गए और हादसे में तीन लोगों की जान चली गई।

भतीजी की शादी में जा रहे थे लोग

जानकारी के मुताबिक, खल्लपुर गांव के पास हुई मौत में चचेरे भाई विवेक चौहान और कौशल अपनी भतीजी की शादी में शिरकत करने नेफरीदपुर जा रहे थे। इस कार में एक और शख्स सवार था जिसका नाम अमित था।