शिक्षक बनने का ख्वाब देखने वाले युवाओं के लिए अच्छी खबर, जल्द होगी बंपर भर्ती
उत्तराखंड में शिक्षक बनने का ख्वाब देख रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। उत्तराखंड शिक्षा विभाग में बड़े स्तर पर शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया शुरू होने वाली है। प्रदेश के दो सबसे बड़े विभागों में इस साल करीब 20,000 पदों को भरे जाने का लक्ष्य रखा गया है।
शिक्षा विभाग में जल्द होगी बंपर भर्ती
उत्तराखंड शिक्षा विभाग में माध्यमिक शिक्षा के तहत 613 प्रवक्ताओं के पदों की भर्ती के लिए अधियाचन लोक सेवा आयोग को भेजा गया है। जबकि 1593 एलटी के पदों को भरने को लेकर अधियाचन सेवा अधीनस्थ अधीनस्थ चयन आयोग को भेजा गया है।
प्राथमिक शिक्षकों के 3000 से ज्यादा पदों को भरने की प्रक्रिया भी शुरू होने वाली है, जबकि समग्र शिक्षा के अंतर्गत 1580 पदों को भरने के लिए प्रक्रिया शुरू होगी। जिसके तहत बीआरपी सीआरपी के पदों को भी भर जाना है वहीं 2500 पद फोर्थ क्लास के आउटसोर्सिंग के माध्यम से भरे जाने है।
दो विभागों में होगी 20,000 पदों पर भर्ती
शिक्षा मंत्री ने शिक्षा विभाग में 10,000 पदों को भरने की बात कही है। वहीं स्वास्थ्य विभाग की भी जिम्मेदारी संभाल रहे कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत का कहना है कि शिक्षा और स्वास्थ्य को मिलाकर 2024-25 का जो वित्तीय वर्ष होगा उसमें 20000 से ज्यादा पदों पर भर्ती की जाएगी।
जल्द जारी होंगे विज्ञापन
प्रदेश में जल्द ही शिक्षकों के खाली पदों को भरने को लेकर विज्ञापन जारी होने वाले हैं। इसके साथ ही स्वास्थ्य विभाग में भी खाली पदों को भरने की प्रक्रिया शुरू करने की बात की जा रही है। भर्ती होने से शिक्षा विभाग को जहां टीचर मिलेंगे तो वहीं बेरोजगार युवाओं को भी रोजगार मिलेगा।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें