आ गया नया रूल!, टू-वहीलर के साथ दो ISI सर्टिफाइड हेलमेट जरूरी, जानिए कब से लागू?

ख़बर शेयर करें

2 helmet rule new two wheeler

देशभर में सड़क हादसे काफी बढ़ गए है। ऐसे में सड़क सुरक्षा को मजबूत करने के लिए केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी(nitin gadkari) ने इसको लेकर एक अहम घोषणा की है। अब से हर दोपहिया वाहन कंपनी को किसी भी टू-वहीलर बाइक या स्कूटर के साथ दो हेलमेट(2 helmet rule ) देना जरूरी होगा। ये ISI प्रमाणित होंगे और खरीदारों को फ्री में दिए जाएंगे। बता दें कि गडकरी ने ये ऐलान दिल्ली में आयोजित एक ऑटो समिट के दौरान किया। इस फैसले का मकसद सड़क दुर्घटनाओं में होने वाली मौतों को कम करना का है। साथ ही लोगों को हेलमेट पहनने के लिए प्रेरित करना भी है।

Ad

टू-वहीलर के साथ दो ISI सर्टिफाइड हेलमेट होगा जरूरी 2 helmet rule

गडकरी के इस फैसले का टू व्हीलर हेलमेट मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन (THMA) ने स्वागत किया है। THMA के अध्यक्ष राजीव कपूर ने इसे देश के लिए जरूरी फैसला बताया और कहा, “ये सिर्फ एक नया नियम नहीं है। बल्कि लाखों लोगों की जान बचाने की दिशा में एक बड़ा कदम है। हमने कई परिवारों को सड़क दुर्घटनाओं में अपनों को खोते देखा है। अब ये नियम उन त्रासदियों को रोकने में मदद करेगा। हम ये सुनिश्चित करेंगे कि बाजार में उच्च गुणवत्ता वाले ISI प्रमाणित helmet आसानी से उपलब्ध हों।”

सड़क हादसों के डरावने आंकड़े Road Accidents

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि भारत में हर साल 4.80 लाख सड़क हादसे होते हैं। जिनमें से लगभग 1.88 लाख लोगों अपनी जान गवा देते है। इनमें दोपहिया वाहन चालकों की मौत का आंकड़ा 69 हजार के करीब है। रिपोर्ट्स के अनुसार 50% से ज्यादा मौतें इसको ना पहनने की वजह से होती हैं। helmet का उपयोग ना करने से सिर में गंभीर चोट लगने की संभावना कई गुना बढ़ जाती है। जिससे बचाव मुश्किल हो जाता है।

Helmet पहनने के फायदे

helmet पहनने से कई सारे फायदे होते है।

  • सिर की सुरक्षा: हादसे के दौरान सिर में गंभीर चोट लगने की संभावना कम हो जाती है।
  • स्पाइनल इंजरी से बचाव: हेलमेट सिर और गर्दन की हड्डियों को झटके से बचाने में मदद करता है।
  • आंखों की सुरक्षा: तेज हवा, धूल और उड़ते कणों से आंखों को सुरक्षित रखता है।
  • सड़क सुरक्षा में सुधार: हेलमेट पहनने की आदत से दुर्घटनाओं में मौत और गंभीर चोटों के मामले घट सकते हैं।

नए नियम से क्या बदलेगा?

इस फैसले से दोपहिया वाहन चालकों को इसे खरीदने के लिए अलग से खर्च नहीं करना पड़ेगा और लोगों में इसे पहनने की आदत भी विकसित होगी। सड़क सुरक्षा विशेषज्ञों का मानना है कि अगर ये नियम सही से लागू किया गया तो देश में सड़क दुर्घटनाओं में होने वाली मौतों में बड़ी गिरावट आ सकती है।