गायत्री दिव्य कलश अखंड ज्योति शिक्षाविद चंपा भौर्याल के आवास पहुंची भक्तिमय माहौल में झूमे लोग

ख़बर शेयर करें

हलद्वानी skt. com

Ad

शान्ति कुंज हरिद्वार से मां गायत्री का दिव्य कलश व अखंड ज्योति मां गायत्री शक्ति पीठ, हल्दूचौड़ होते हुए पूर्व शिक्षा अधिकारी सुश्री चंपा भौरियाल जी एवं उनके छोटे भाई बसंत सिंह भौरियाल जी के घर पहुंची, जहां पर दिव्य अखंड ज्योति का पुष्प वर्षा व आरती कर स्वागत किया गया।


मां गायत्री के सुंदर भजनों एवं कीर्तन के साथ वातावरण को मनोहारी बनाया गया। भजन कीर्तनों के बीच ग्राम वासियों ने गायत्री शक्तिपीठ से आई दिव्या ज्योति की आरती उतार कर पुण्य प्राप्त किया


शांति कुंज हरिद्वार से आये गुरुजनों ने सुंदर प्रवचनों द्वारा पूज्य गुरुदेव आचार्य पंडित श्रीराम शर्मा जी एवं बन्दनीया माता भगवती देवी शर्मा जी के श्रेष्ठ आदर्शों पर चलने हेतु सभी भक्तजनों का मार्गदर्शन किया।


इस सुअवसर पर, भौरियाल जी द्वारा उनकी पूज्य माता जी स्व. श्रीमती देवकी देवी भौरियाल जी की पुण्य स्मृति में श्री पिंगलनाग देवता के मंदिर में होली भंडारे पर समस्त ग्राम वासियों के भोजन हेतु, भोजन थाल भेंट की। जिसकी पूरे क्षेत्र वासियों ने भूरी भूरी प्रशंसा की