यहां बीमा कर्मचारियों की मुकम्मल हड़ताल
आज आल इण्डिया इंश्योरेंस एम्पलाइज एसोसियेशन के आह्वान पर भारतीय जीवन बीमा निगम के तृतीय व चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी 2 दिवसीय अखिल भारतीय हड़ताल पर रहे। मंडल कार्यालय पर विरोध प्रदर्शन एवं नारेबाजी करते हुए कर्मचारियों ने एलआईसी का आईपीओ लाने के फैसले का पुरजोर विरोध किया, NPS की वापसी एवं पुरानी पेंशन योजना की बहाली, सभी विभागों में खाली पड़े पदों पर नई भर्ती, आम बीमा निगम में वेज रिवीजन, लेबर कोड निरस्त करने, महंगाई पर रोक लगाने, बेरोजगारी खत्म करने, ठेकेदारी प्रथा खत्म करने की माँग को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। वक्ताओं ने कहा कि यदि सरकार ने हमारी आवाज नहीं सुनी तो आंदोलन तेज और गहरा किया जायेगा। प्रदर्शन करने वालों में मनोज गुप्ता, चित्रा लसपाल, गीता गुर्रानी, ज्योति अरोड़ा, भानु प्रकाश उपाध्याय, पंकज त्रिपाठी, केवलानंद भट्ट, रवींद्र कुमार, हीरा सिंह बिष्ट, विनोद गुर्रानी, हिमांशु चौधरी, देवेश रौतेला, भूपेश जोशी, एल.डी.जोशी, सुरेश नौगाई, हेमंत कुमार, नरेंद्र जोशी, बख्तावर खाती, गणेश जोशी भूपेश जोशी, राजेश आर्या, संजय चंद, नवीन गुर्रानी, रेवाधर शर्मा, अशोक कश्यप, नरेंद्र कैड़ा, मोहन राम, अमर सिंह नेगी, देव सिंह बोरा, जे पी पंत आदि शामिल थे।
बाद में सभी कर्मचारियों ने मोटर साइकिल रैली के रूप में बुद्ध पार्क पहुचकर नगर की संयुक्त आम सभा में भाग लिया।
मण्डल की समस्त शाखाओं पिथौरागढ़, डीडीहाट, लोहाघाट, खटीमा, नैनीताल, पंतनगर, काशीपुर, सितारगंज, सी.ए. बी काशीपुर रामनगर, रामपुर, बिलासपु, रूद्रपुर , रानीखेत, बागेश्वर, अल्मोड़ा आदि सभी स्थानों पर पूर्ण हड़ताल रही और कामकाज पूरी तरह ठप रहा। कल दिनांक 29 मार्च को भी सभी कर्मचारी हड़ताल पर रहेंगे।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें