सितंबर से ATM में 500 रुपये के नोट मिलने हो जाएंगे बंद!, ये जानना आपको बेहद जरूरी

Ad Ad Ad Ad
ख़बर शेयर करें
500 Notes New Rule 500 INR

500 Rupees Note in Atm: सोशल मीडिया पर आए दिन कोई ना कोई खबर वायरल होती रहती है। इस बार निशाने पर हैं 500 के नोट। व्हाट्सएप और फेसबुक जैसे प्लेटफॉर्म्स पर तेजी से एक पोस्ट वायरल हो रही है जिसमें कहा जा रहा है कि 30 सितंबर 2025 के बाद एटीएम में 500 रुपए (500 Rupee Note) के नोट निकलने बंद हो जाएंगे।

इतना ही नहीं उसी वायरल मैसेज में ये भी कहा जा रहा है कि आरबीआई (RBI) ने सभी बैंकों को निर्देश दे दिए हैं कि अब एटीएम में केवल 100 और 200 रुपये के नोट ही डाले जाएं। हालांकि ये दावा कुछ हद तक सही भी है। चलिए जानते है पूरी सच्चाई।

सितंबर से ATM में 500 रुपये के नोट मिलने हो जाएंगे बंद? 500 Rupees Note in Atm

इस वायरल खबर को लेकर अफवाह इतनी फैल गई कि प्रेस इंफॉर्मेशन ब्यूरो (PIB) को खुद सामने आना पड़ा। PIB ने इस दावे को पूरी तरह फर्जी बताया है। साथ ही साफ किया है कि RBI ने ऐसा कोई आदेश नहीं दिया है।

सरकार ने लोगों से अपील की है कि इस तरह के भ्रामक मैसेज पर भरोसा न करें और कोई भी जानकारी सिर्फ आधिकारिक सरकारी स्रोतों से ही लें। 500 रुपये के नोट पहले की तरह पूरी तरह वैध हैं और चलन में बने रहेंगे।

RBI ने क्या बदला है?

अब सवाल ये उठता है कि फिर सच क्या है? दरअसल RBI ने एक नई गाइडलाइन जारी की है जिसके मुताबिक 30 सितंबर 2025 तक सभी बैंकों के ATM में कम से कम 75% नोट छोटे मूल्य यानी 100 और 200 रुपये के होने चाहिए। ये आंकड़ा 31 मार्च 2026 तक बढ़ाकर 90% तक कर दिया जाएगा।

इसका मकसद ये है कि आम जनता को छुट्टे पैसे की किल्लत न हो और ज्यादा सुविधाजनक लेन-देन हो सके।खासकर छोटे दुकानदारों और ग्रामीण इलाकों में ये बदलाव काफी फायदेमंद साबित हो सकता है।