FRI प्रबंधन का फरमान : इंवेस्टर्स समिट में आने वाले वाहनों को देना होगा प्रवेश शुल्क
राजधानी देहरादून में आगामी आठ और नौ दिसंबर को ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का आयोजन होने जा रहा है। इस कार्यक्रम में देश-विदेश के उद्योगपति और उनके प्रतिनिधि हिस्सा लेंगे। इसके लिए शासन प्रशासन ने तैयारियां तेज कर दी है। इस बीच वन अनुसन्धान संस्थान (FRI) प्रबंधन ने एक फरमान जारी किया है जो चर्चा का विषय बन गया है।
अतिथियों से वसूला जाएगा प्रवेश शुल्क
FRI प्रबंधन की ओर से जारी किए पत्र में कहा गया है कि ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का आयोजन इन्दिरा गांधी राष्ट्रीय वन अकादमी में किया जाना है। जिसमें आने वाले सभी प्रतिभागियों ओर वाहनों के संस्थान में प्रवेश करने के लिए निर्धारित शुल्क वसूला जाएगा।
dehradun
देश-विदेश के नामी उद्योगपति पहुंचेंगे दून
ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में अडानी, अंबानी, बिड़ला समेत देश-विदेश के नामी उद्योगपति पहुंचेंगे। इसके साथ ही देश के प्रधानमंत्री मरेंद्र मोदी भी आठ दिसंबर को देहरादून आएंगे। ऐसे में बड़े-बड़े निवेशकों ओर अतिथियों से FRI प्रबंधन कैसे प्रवेश शुल्क लेगा। इस पर अभी से सवाल उठने शुरू हो गए हैं।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें