भुजियाघाट में विद्या सोसाइटी के केंद्र पर 25 छात्रों के लिए निशुल्क सिलाई कोर्स का शुभारंभ

Ad
ख़बर शेयर करें


भुजीयघाट skt. com

विद्या सोसाइटी के केंद्र में 25 छात्रों के लिए 21 दिन का निशुल्क सिलाई कोर्स प्रारंभ किया गया। इस कोर्स का उद्देश्य छात्रों को सिलाई के कौशल से लैस करना और उन्हें रोजगार के अवसरों के लिए तैयार करना है। यह कोर्स ज़िला उद्योग केंद्र, हल्द्वानी द्वारा निःशुल्क प्रायोजित किया गया है।


कार्यक्रम के उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि ब्लॉक भीमताल के ब्लॉक प्रमुख डॉ. हरीश बिष्ट जी, विशिष्ट अतिथि श्री विकास भगत जी , जिला उद्योग केंद्र हल्द्वानी से सहायक प्रबंधक श्री संजय भारती, नीरज नेगी एवं विद्या सोसाइटी के सदस्यों सहित क्षेत्रवासी उपस्थिति रहे।


डॉ. श्री हरीश बिष्ट जी ने अपने संबोधन में कहा, “यह सिलाई कोर्स हमारे युवाओं के लिए एक महत्वपूर्ण अवसर है, जो उन्हें तकनीकी कौशल से सशक्त करेगा और उन्हें रोजगार के नए अवसरों से जोड़ेगा।” वहीं श्री संजय भारती जी ने ज़िला उद्योग केंद्र द्वारा संचालित कार्यक्रमों पर प्रकाश डाला गया एवम् इस प्रशिक्षण कार्यक्रम पर बात करते हुए कहा, “हमारा उद्देश्य युवाओं को आधुनिक तकनीकी शिक्षा से युक्त करना है, ताकि वे आत्मनिर्भर बन सकें और समाज में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकें।

” श्री विकास भगत जी द्वारा प्रशिक्षणार्थीयों को सम्बोधित करते हुए कहा कि वर्तमान तकनीकी युग में स्वरोजगार से जोड़ने के प्रशिक्षण कार्यक्रम युवाओं को रोजगार प्राप्त करने में मार्गदर्शक की भूमिका प्रदान करेंगे।
यह 21 दिन का सिलाई कोर्स छात्रों को सिलाई की बुनियादी जानकारी, माप लेने की विधि, कपड़े काटने की तकनीक, और विभिन्न प्रकार की सिलाई के बारे में शिक्षा प्रदान करेगा। इस पहल का मुख्य उद्देश्य हल्द्वानी और आस-पास के क्षेत्रों के छात्रों को सिलाई में दक्ष बनाना है, ताकि वे भविष्य में बेहतर रोजगार के अवसर प्राप्त कर सकें।
इस कार्यक्रम से न केवल छात्र अपने कौशल को बेहतर बनाएंगे, बल्कि यह भुजियाघाट क्षेत्र में तकनीकी साक्षरता को बढ़ावा देने की दिशा में भी एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगा।