RD और फिक्स डिपॉजिट के नाम पर लाखों की धोखाधड़ी, धेनु एग्रो घोटाले का फरार मास्टरमाइंड अरेस्ट

उत्तराखंड पुलिस की सीआईडी टीम को धेनु एग्रो प्रोड्यूसर लिमिटेड धोखाधड़ी मामले में बड़ी सफलता मिली है। हरिद्वार के ज्वालापुर क्षेत्र में लाखों रुपए का आर्थिक घोटाला करने के आरोप में वांछित और 50 हजार के इनामी अनिल कुमार तिवारी को मुंबई से गिरफ्तार कर लिया गया है।

RD और फिक्स डिपॉजिट के नाम पर की थी लाखों की धोखाधड़ी
पुलिस के अनुसार घटना की शुरुआत वर्ष 2018 में हुई थी, जब थाने कोतवाली ज्वालापुर में मुकदमा दर्ज हुआ था। जांच में खुलासा हुआ कि धेनु एग्रो प्रोड्यूसर लिमिटेड ने स्थानीय नागरिकों को आरडी और फिक्स डिपॉजिट कराने के नाम पर विभिन्न बॉन्ड और सर्टिफिकेट जारी कर करीब 12 लाख 26 हजार 800 रुपए की धोखाधड़ी की है।
आरोपियों पर था 50-50 हजार का इनाम घोषित
जांच में यह भी सामने आया कि कंपनी के संचालक अनिल कुमार तिवारी और देवेंद्र प्रकाश तिवारी इसमें शामिल थे। दोनों आरोपियों पर 50-50 हजार का इनाम घोषित किया था। आरोपी बीते सात सालों से फरार चल रहे थे और इनके खिलाफ कुल 10 आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं, जिनमें से 9 उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों में पंजीकृत हैं।
आरोपी को किया मुंबई से गिरफ्तार
सीआईडी की टीम लगातार आरोपियों की तलाश में विभिन्न राज्यों में दबिश दे रही थी। मुखबिर से सूचना पर टीम ने 7 दिसंबर 2025 को मुम्बई के कल्याण में दबिश देकर अनिल कुमार तिवारी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी को ठाणे के स्थानीय न्यायालय में प्रस्तुत कर ट्रांजिट रिमांड प्राप्त कर लिया गया है और अब उसे आगे की कार्रवाई के लिए हरिद्वार लाया जा रहा है
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

