भीमताल-हरियाणा से घूमने आये थे चार युवक, होटल में खाया खाना, बिना बिल दिए हुए रफ्फूचक्कर
नए साल के मौके पर अलग-अलग राज्यों से पर्यटक घूमने के लिए उत्तराखंड पहुंचे थे. इस बीच नैनीताल से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. हरियाणा से भीमताल घूमने आए चार युवकों ने होटल में खाना खाया और बिना बिल दिए नौ दो ग्यारह हो गए.
होटल में खाना खाने के बाद रफ्फूचक्कर हुए युवक
मामला नैनीताल के भीमताल का बताया जा रहा है. मामले को लेकर होटल मालिक ने पुलिस को शिकायत दी. होटल मालिक ने पुलिस को बताया कि हरियाणा के चार युवक स्कार्पियो गाड़ी से उनके होटल में आए थे. वहां उन्होंने खाना-पीना खाया और बिना बिल दिए रफूचक्कर हो गए. पुलिस ने मामले का संज्ञान लिया और युवकों की तलाश शुरू की.
पुलिस ने चारों युवकों को दबोचा
पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए चारों युवकों को हल्द्वानी में ही पकड़ लिया. पुलिस चारों युवकों को पकड़कर चौकी ले आई. जिसके बाद पुलिस ने युवकों से होटल के मालिक को ऑनलाइन बिल का भुक्तान करवाया. बताया जा रहा है चारों युवकों ने होटल में करीब तीन हजार रुपए का खाना खाया था. पुलिस ने युवकों को चेतावनी देने के बाद छोड़ दिया है.
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें