चार बार सर्वे के बाद भी नहीं मिल सकी सड़क, ग्रामीणों ने दी चुनाव बहिष्कार की चेतावनी

Ad
Ad
ख़बर शेयर करें

पिथौरागढ़ जिले के बेरीनाग के अंतर्गत प्रेमनगर से हीपा तक प्रस्तावित सड़क का चार बार सर्वे हो चुका है। लेकिन आज तक सड़क धरातल पर नहीं उतर पाई।

चार बार सर्वे के बाद भी धरातल पर नहीं उतरी सड़क
पिथौरागढ़ के बेरीनाग के अंतर्गत प्रेमनगर से हीपा तक सड़क बनाई जानी प्रस्तावित है। जिसके लिए चार बार सर्वे भी किया जा चुका है। लेकिन चार बार सर्वे होने के बाद भी आज तक सड़क नहीं बन पाई। सड़क ना बन पाने के कारण लोगों में आक्रोश है।

जिलाधिकारी से की जल्द सड़क बनाने की मांग
सड़क के निर्माण की मांग को लेकर ग्रामीणों ने मंगलवार को जिला मुख्यालय पहुंचे। ग्रमीणों ने जिलाधिकारी से जल्द से जल्द सड़क निर्माण की मांग की। बता दें कि प्रेमनगर से हीपा गांव तक सड़क बनाने के लिए पहली बार साल 2014 में सर्वे किया गया था। तब से अब तक चार बार और सर्वे किया जा चुका है लेकिन अब तक सड़क नहीं बन पाई।

सड़क ना बनने पर चुनाव बहिष्कार का किया ऐलान
ग्रामीणों ने जिलाधिकारी रीना जोशी के सामने अपनी समस्या को रखते हुए मांग पूरी ना होने पर लोकसभा चुनाव बहिष्कार का ऐलान किया है। ग्रामीणों का कहना है कि रोड नहीं तो वोट नहीं। उन्होंने जल्द से जल्द सड़क बनाए जाने की मांग की है।