हिमाचल में सरकार गिराने के आरोपी उत्तराखंड के पूर्व सीएस से हुई पूछताछ, बोले, ‘मेरा फोन खो गया है और’…
हिमाचल हाईकोर्ट की नसीहत के बाद उत्तराखंड के पूर्व मुख्य सचिव राकेश शर्मा पुलिस के पास पहुंचे। जिसके बाद उनसे चार घंटे तक पूछताछ की गई। पुलिस को आरोपी पूर्व सीएस राकेश शर्मा के फोन से अहम सुराग मिलने की उम्मीद थी। लेकिन उन्होंने बताया कि उनका फोन खो गया है।
मामला हाईकोर्ट तक पहुंचने के बाद आखिरकार उत्तराखंड के पूर्व सीएस सचिव राकेश शर्मा पुलिस के पास पहुंचे। पुलिस ने उनसे चार घंटे तक पूछताछ की। जब उनसे उनके फोन के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा कि उनका मोबाइल कहीं खो गया है। बताया जा रहा है कि पुलिस अब उनके फोन का कॉल डिलेट निकलवा रही है। जिससे कुछ सुराग हाथ लग सकता है।
हिमाचल में सरकार गिराने का षडयंत्र गिराने के हैं आरोप
आपको बता दें कि उत्तराखंड के पूर्व मुख्य सचिव राकेश शर्मा पर हिमाचल प्रदेश में सरकार गिराने का षडयंत्र रचने के आरोप लगे जिसके बाद उन पर मुकदमा दर्ज हुआ है। बता दें कि पूर्व आईएएस राकेश शर्मा हिमाचल के रहने वाले हैं और उनका बेटा चैतन्य शर्मा कांग्रेस का बागी विधायक है।
चैतन्य शर्मा ने पांच अन्य साथी बागी विधायकों के साथ राज्यसभा चुनाव में क्रास वोटिंग की थी। कांग्रेस के दो विधायकों भुवनेश्वर गौड़ व संजय अवस्थी ने निर्दलीय विधायक आशीष शर्मा व अयोग्य ठहराए गए। कांग्रेस के विधायक चैतन्य शर्मा के पिता राकेश शर्मा के विरुद्ध षड्यंत्र व भ्रष्टाचार का आरोप लगाए थे और उन्होंने राकेश शर्मा पर मुकदमा दर्ज किया था
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें