BJP का पूर्व पदाधिकारी, अब हत्यारा!: जिसे प्यार में चुना, उसी ने लोहे की रॉड से खत्म कर दी रोशनी की जिंदगी

Ad
ख़बर शेयर करें
रोशनी का फाइल फोटो

विस्तार

हमीरपुर के मौदहा कोतवाली के कम्हरिया गांव में रविवार भोर भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के पूर्व मंडल अध्यक्ष मोइनुद्दीन ने पत्नी रोशनी (27) की लोहे की रॉड से पीट-पीटकर हत्या कर दी। वारदात के बाद वह घर में दो वर्षीय मासूम बेटे को रोता-बिलखता छोड़कर भाग गया। रोशनी की मां इशरत बानो ने हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई है। देर शाम पुलिस ने मोइनुद्दीन को मुटनी गांव के पास से गिरफ्तार कर लिया है।