भाजपा के पूर्व मंत्री ने स्वयं का जन्मदिन पौधा रोप कर मनाया





भीमताल skt. com
पूर्व मंत्री सुरेश आर्या के 75 वां जन्म दिवस पौधा रोपकर मनाया गया । उनके जन्मदिन के अवसर पर उनके उनके निवास स्थान पार्वती होमस्टे स्थित उनकी निजी भूमि पर एरोकरिया का पौधा उन्होंने रोपण किया।
इसके अलावा उनके पुत्र और दामाद ने भी जन्मदिन की खुशी पौधरोपण किया। पुत्र आशीष आर्य और दामाद हिमांशु सक्सेना ने उनके जन्मदिवस को एक वृक्ष पिता के नाम के रूप में मनाया ।
उनके मित्र योगेश आर्याने भी मंत्री के जन्मदिन पर जामुन का पौधा लगाया। नौ कुचियाताल रोड स्थित उनके आवास पर कई तरह की पौधे रोकने वालों में किरण आर्य, मंजू इशिका बेबी, अंकित आर्या तथा गुड्डू समेत कई लोग मौजूद रहे
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें