वन विभाग ने किया किसान को मारने वाली बाघिन को ट्रैंकुलाइज, ग्रामीणों ने ली राहत की सांस
वन विभाग ने रामनगर में दस दिन पहले बासीटीला गांव में किसान को अपना निवाला बनाने वाली बाघिन को ट्रैंकुलाइज कर पकड़ लिया है। जिसके बाद बाघिन को ढेला रेस्क्यू सेंटर में रखा गया है।
बता दें 18 अप्रैल को बाघिन ने प्रमोद तिवारी (42) निवासी बासीटीला गांव में हमला कर मौत के घाट उतार दिया था। जिसके बाद से ग्रामीणों में दहशत का माहौल था। बाघ को ट्रैंकुलाइज करने के लिए वन विभाग की ओर से कैमरा ट्रैप लगाए गए थे। रात के समय वन कर्मियों की टीम जंगल में ही डेरा डाले हुए थे।
ग्रामीणों ने ली राहत की सांस
जानकारी के अनुसार सीटीआर निदेशक डा. धीरज पांडेय ने बताया कि लंबे समय से एक बाघ लगातार घटनास्थल पर दिखाई दे रहा था। शनिवार देर रात बासीटीला गांव के पास बने वॉटर हॉल के करीब बाघ आया तो उसे ट्रैंकुलाइज किया गया। ट्रैंकुलाइज करने के बाद बाघ की जांच पड़ताल की गई तो पता लगा कि वह बाघिन थी। मौके पर ही बाघिन का डीएनए सैंपल लिया गया।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें