बेला को समर्थित उम्मीदवार घोषित होने पर उत्साह ,पार्टी का इस तरह जताया आभार (देखए वीडियो)

Ad Ad
ख़बर शेयर करें

हलद्वानी skt.

भारतीय जनता पार्टी द्वारा रामडी आन सिंह  जिला पंचायत सीट पर बेला तोलिया को समर्थित उम्मीदवार घोषित करने पर कार्यकर्ताओं ने पार्टी का आभार जताया।

बेला ने कहा कि अध्यक्ष रहते हुए जो भी कार्य हुए है उन्हें और अधिक उत्साह के साथ आगे बढ़ाया जाएगा।  सभी कार्यकर्ताओं के सम्मान के साथ  विकास को गति दी जाएगी।

पार्टी का उन्होंने दिल से आभार जताया जो विश्वास जताया है उस पर खरा उतरने का प्रयास करेंगी  #belatolia​#panchyatchunav​ #nainital​ #jilapanchyatnainital​ #chunavyatra​ #prtapbisht​#haldwanilive​ #bjputtarakhand​ #ajaybhatt​ #mahendrabhatt​ #modiji​ #jpnadda​ #pushkarsinghdhami