हल्द्वानी-त्यौहारी सीजन में एक्शन में खाद्य विभाग, चेकिंग के दौरान पकड़ा एक कुंतल से ज्यादा नकली मावा
लालकुआं-यहाँ दीपावली के त्यौहार को लेकर लालकुआं में खाद्य पदार्थों में मिलावट को रोकने के लिए खाद्य विभाग का छापेमारी और चेकिंग अभियान जारी है। इसी क्रम में जिला प्रशासन के निर्देश के तहत बुधवार रात्रि खाद्य विभाग की टीम ने चेकिंग के दौरान एक कुन्तल से अधिक नकली मावा पकड़ने में कामयाबी हासिल की है।
त्यौहारों के अवसर पर नकली मावा विक्रेता सक्रिय हो जाते हैं और अन्य प्रदेशों के मावा तस्कर उत्तराखंड के विभिन्न क्षेत्रों में मावा पहुंचाकर लोगों की जिदंगी से खिलवाड़ करते हैं। इसी के तहत नैनीताल जिला अधिकारी ने एक टीम गठित की जो पिछले समय से क्षेत्र नकली मिठाई बनाने और मावा तस्करों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है। त्यौहारी सीजन को देखते हुए भी खाद्य विभाग एक्शन में है।
लालकुआं में बीती देर रात जिला अभिहित अधिकारी संजय कुमार और क्षेत्रीय खाद्य निरीक्षक कैलाश चन्द्र टम्टा के संयुक्त नेतृत्व में मौजूद विभागीय टीम को बरेली से भारी मात्रा में नकली मावा आने की सूचना मिली थी। जिस पर खाद्य विभाग की टीम ने लालकुआं कोतवाली मुख्य चौराहे पर चेकिंग अभियान चलाया।
तभी बरेली की तरफ से प्रेस लिखी आ रही एक पिकअप गाड़ी को रोककर चैकिंग की गई तो उसमे 1 कुंतल से अधिक नकली मावा बरामद किया गया जोकि दीपावली से पहले ये टीम की बड़ी कार्रवाई है। टीम ने उक्त मावा को अपने कब्जे में लेकर उसके सैम्पल ले लिए है साथ ही मावा किसका है जहां जा रहा था उसकी जांच की जा रही है।
जिला अभिहित अधिकारी संजय कुमार ने बताया कि आगामी त्यौहारों को देखते हुए उनका ये अभियान लगातार चलता रहेगा। उन्होंने कहा कि इसी अभियान के दौरान विभाग की टीम ने बीते दो दिन में नैनीताल, रामनगर और हल्दूचौड़ में छापेमारी अभियान चलाकर एक दर्जन से अधिक खाद्य पदार्थों के सैंपल लिए है जिनकी जांच की जा रही है ।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें