इस शहर में शुरू होगी हवा में उड़ने वाली टैक्सी, 1.5 घंटे का सफर 5 मिनट में, जानें Flying Taxi का किराया?
भारत में जल्द ही हवा में उड़ने वाली टैक्सी आने वाली है। जिससे घटों का सफर बस कुछ ही मिनटों में हो जाएगा। जी हां कर्नाटक के बेंगलुरु में ट्रैफिक जाम की काफी समस्या है। सड़कें गाड़ियों से भरी रहती है। जिससे जाम की स्थिति बनती है। ऐसे में अब इस शहर में ट्रैफिक से लोगों को निजात दिलाने के लिए एयर टैक्सी (Flying Taxi) की शुरुआत होने वाली है।
बेंगलुरु में शुरू होगी Flying Taxi
मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो सरला एविएशन और बेंगलुरु इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (BIAL) एकसाथ मिलकर शहर में इलेक्ट्रिक फ्लाइंग टैक्सी की शुरुआत करने जा रहे हैं। इस एयरटैक्सी को मैन जगहों और एयरपोर्ट के बीच चलाया जाएगा। इससे लोगों का टाइम बच जाएगा।
इसका मोटिव एडवांस्ड एयर मोबिलिटी सॉल्यूशन है। ये टैक्सी हवा में तो उड़ेगी लेकिन प्रदूषण नहीं करेगी। कंपनी इस चीज पर ध्यान दे रही है कि तेज रफ्तार के साथ-साथ ये ईको-फ्रेंडली भी हो।
Flying Taxi का किराया?
एयरटैक्सी से आप कम समय में ज्यादा दूरी तय कर पाएंगे। उदाहरण के लिए अगर किसी इंसान को इंदिरानगर से एयरपोर्ट जाना है। तो उसे करीब 1.5 घंटे लगते है। लेकिन एयरटैक्सी की मदद से समय घटकर केवल पांच मिनट हो जाएगा। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो एयरटैक्सी से 20 मिनट के सफर के लिए एक व्यक्ति को 1700 रूपए खर्च करने पड़ सकते है।
कब से शुरू होगी सेवाए?
बता दें कि ये प्रोजेक्ट फिलहाल अपने शुरुआती दौर में है। इसका प्रोटोटाइप बनना बाकी है। साथ ही रेगुलेटरी अप्रुवल में सालों लग सकते है। खबरों की माने तो बेंगलुरु में एयरटैक्सी की सर्विस को शुरू होने में दो-तीन साल लग जाएंगे
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें