भीम समर्थकों पर पुष्प वर्षा

गर्मी के बीच पूर्व पार्षद राधा आर्या एवं कांग्रेस महानगर उपाध्यक्ष विनोद कुमार ने पिलाया शीतल पेयजल
हलद्वानी skt. com
बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की 134 वी जयंती 14 अप्रैल को बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेडकर जी के 134 वे जन्मोत्सव के सुभ अवसर पर बाबा साहेब की शोभायात्रा पर पूर्व पार्षद एव प्रदेश उपाध्यक्ष युवा कांग्रेस उत्तराखंड राधा आर्या द्वारा तिकोनिया पर पुष्प वर्षा कर शीतल पेय वितरित कर भीम सेवकों का भव्य स्वागत किया गया ।
राधा आर्या ने सभी देश वासियो को बाबा साहेब जी 134 वी जयंती पर शुभकामनायें देते हुए कहा की बाबा साहेब जी द्वारा निर्मित संविधान का लाभ सिर्फ़ दलित समाज ही को नहीं मिला है बल्कि सभी वर्ग की महिलाओं को मिला है ।
हमे बाबा साहेब के पदचिन्हों पर चलते हुए अपने समाज के हर एक व्यक्ति को आगे बड़ाना चाहिए और समाज में व्याप्त जात पात को कैसे खत्म किया जाना चाहिए इस पर विचार करने कि जरूरत है । राधा आर्या द्वारा इस अवसर पर भीम सेवकों के लिए अम्बेडकर पार्क दमुआढूँगा में भीम भोज की व्यवस्था भी की गई है
।इस अवसर पर विनोद कुमार पिंनू,हरीश सिनौली,सूरज प्रकाश,मनोज कुमार मन्नू,चम्पा सिनौली,पंकज कुमार,दयाल,लक्की राजपूत,दीपू,सुरेश,अन्नू,निधि मीनाक्षी,सुनीता,विद्या देवी,कनक,नितिन,अनिल,हिमांशु,चंद्र देवी,देवकी नंदन,गौरव कुमार,भूपेन्द्र कुमार,दीपक कुमार,पवन कनोजिया ,मोहनीश कुमार,सुरेश कुमार,सुनीता देवी,प्रियंका आर्या,ऋषभ कुमार,महेश कुमार,कला देवी,हैप्पी,निशु आदि लोग उपस्थित रहे ।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें