बारिश से रूद्रपुर में बाढ़ जैसे हालात, 150 से अधिक घरों और दुकानों में घुसा पानी, 460 लोगों ने छोड़े घर

Ad
Ad
ख़बर शेयर करें

रूद्रपुर में बाढ़

रूद्रपुर में 12 घंटे से रूक-रूक कर हो रही बारिश के कारण बाढ़ जैसे हालात हो गए हैं। 150 से अधिक घरों और दुकानों में पानी घुस गया है। इसके साथ ही बाढ़ के कारण 460 लोगों को अपने घर छोड़ने पड़े। सभी को रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थानों तक पहुंचाया गया है।

भारी बारिश से रूद्रपुर में बाढ़ जैसे हालात

रुद्रपुर क्षेत्र में 12 घंटे से हो रही बारिश के कारण कल्याणी और बैगुल नदी उफान पर है। मुखर्जीनगर सहित छह से ज्यादा क्षेत्रों में बाढ़ जैसे हालात हैं। आजादनगर में घरों में 50 से ज्यादा लोग फंस गए थे। जिन्हें एसडीआरएफ ने राफ्टिंग नाव की मदद से सुरक्षित निकाला है। बता दें कि 460 लोगों को बाढ़ राहत शिविरों में ठहराया गया है।

rudrapur
 रूद्रपुर में बाढ़ जैसे हालात

मंगलवार रात से बुधवार दोपहर तक जारी रही बारिश

बता दें कि रूद्रपुर में मंगलवार रात को बारिश शुरू हुई जो कि बुधवार दोपहर तक जारी थी। जिस कारण कई इलाकों में जल भराव की स्थिति हो गई। कल्याणी और बैगुल नदी का जलस्तर बढ़ने के कारण निचले इलाकों में पानी भर गया। जिस से लोगों में अफरा-तफरी मच गई।

rudrapur
कई स्थानों पर हुआ जल भराव

रूद्रपुर में 17 घंटे में हुई 168.5 मिमी बारिश

रूद्रपुर में बारिश का दौर जारी है। गुरूवार को उधम सिंह नगर जिले में बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। बता दें कि बीते 17 घंटों में रूद्रपुर में 168.5 मिलीमीटर बारिश हुई। मंगलवार रात आठ से लेकर बुधवार सुबह आठ बजे तक रूद्रपुर में 164 मिमी बारिश दर्ज की गई।