उत्तराखंड: चुनावी रंजिश में फायरिंग! युवक की मौत..




जिला ऊधम सिंह नगर के किच्छा कोतवाली क्षेत्र से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां सोमवार को कोतवाली क्षेत्र के गांव दरऊ में चुनावी रंजिश के चलते अपराधियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की। दिनदहाड़े हुई इस फायरिंग की घटना में एक 19 साल के युवक आलिम खान उर्फ भोला की जान चली गई। जबकि उसके दोस्त गुलफाम खान ने भागकर जान बचाई।
ग्रामीणों के अनुसार, नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान गफ्फार खान का बेटा गुलफाम खान और भतीजा आलिम खान घर के पास कार में बैठे थे। इस दौरान करीब तीन दर्जन हथियारबंद लोग मौके पर पहुंचे और अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। आरोपियों ने नवनिर्वाचित बीडीसी सदस्य साजिद खान उर्फ केके की कार को भी क्षतिग्रस्त कर दिया।

फायरिंग के बीच आलिम और गुलफाम ने भागने की कोशिश की। लेकिन आरोपियों ने करीब 100 मीटर तक उनका पीछा करते हुए गोलियां चलाईं। इस दौरान आलिम के सीने में गोली लगी। गंभीर हालत में परिजन उसे अस्पताल ले जा रहे थे, इस दौरान उसने रास्ते में दम तोड़ दिया।
प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो हमलावरों ने गुलफाम और आलिम की बहन का मोबाइल फोन भी छीन लिया और धमकी देकर फरार हो गए। सूचना पर पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची। पोस्टमार्टम के बाद जब शव घर पहुंचा तो परिजन में चीख पुकार मच गई। परिजन ने आरोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त सजा की मांग की है।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें