fire-यहाँ चल रहा था फ़ैशन शो, सिलेंडर से अचानक भड़क गई आग,इस तरह से मॉडल्स ने भागकर बचाई..

ख़बर शेयर करें

Haldwani skt. com

Ad

महानगर के छडेल क्षेत्र में रिया पैलेस में एक फ़ैशन शो के दौरान अचानक सिलेंडर से आग भड़क गई। जिससे वह अफरातफरी मच गई। आग लगने से वह वहां खड़ी मॉडल ने मंच के पीछे दौड़कर अपनी जान बचाई।

होटल के कर्मचारियों में अचानक हुई इस घटना से हड़कंप मच गया फायर बुझाने के उपकरण से बड़ी मुश्किल से आग पर काबू पाया गया तब जाकर वहां मौजूद लोगों ने राहत की सांस ली लोगों की सूचना पर तब तक फायर ब्रिगेड की गाड़ी भी पहुंच गई लेकिन उससे पहले आग पर काबू पा लिया गया

वह तो अच्छा हुआ कि तब यंत्र के माध्यम से आग पर काबू पर लिया गया और लोगों ने अपने संयम और दिमाग से कम लिया किसी के किसी भी तरह के हताहत होने की सूचना नहीं है