दूध की गाड़ी में लगी आग, बमुश्किल बची जान देखए (वीडियो)
हलद्वानी skt. com
हल्द्वानी की गौला पुल के पास दूध के वहां में आग लगने हड़कंप मच गया। ड्राइवर ने बमुश्किल जान बचाई। लेकिन उसमें रखी धन राशि जलकर खाक हो गई।
बताया जा रहा है ड्राइवर दूध बेच कर वापस आ रहा था कि अचानक वहां मे आग लग लगी। ड्राइवर ने वाहन मे से कूदकर जान बचाई।
मौके पर दमकल विभाग पहुंची। उन्होंने वाहन की आग को बुझाया। लेकिन वहां मे रखी धन राशि एवम प्लास्टिक का बारदाना जलकर खाक हो गया।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें


समीक्षा एवम निरक्षण – एडीबी ने यूएसएसडीए के कार्यों पर लगाई गुणवत्ता की मोहर