फाइनली Taarak Mehta शो के पोपट लाल को मिल गया रिश्ता, उत्‍तराखंड की इस लड़की से होगी शादी

Ad
ख़बर शेयर करें



फाइनली एक लंबे इंतजार के बाद पोपट लाल के लिए रिशता मिल ही गया। जी हां, सही सुन रहे हैं आप। आपने टीवी का फेमस शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा'(Taarak Mehta Ooltah Chashmah) तो देखा ही होगा।


ऐसे में इस शो में पतले-दुबले से पत्रकार पोपट लाल को तो आप जानते ही होंगे। सलमान खान के बाद देश में अगर कोई मोस्ट एलिजिबल बैचलर है तो वो हैं तारक मेहता शो के पोपट लाल। ऐसे में अब उनकी जिंदगी बदलने वाली है। उनकी लाइफ में खटीमा के चकरपुर की एक लड़की आई है।

खटीमा की लक्ष्‍मी मेहता बनी मधुबाला
बता दें कि पोपट लाल की लाइफ में चकरपुर की लक्ष्मी मेहता उर्फ मधुबाला आई है। ऐसे में मधुबाला कैसे पोपटलाल की जिंदगी में आती है। ये तो आपको शो देखकर ही पता चलेगा। ऐसे में हम शो में मधुबाला बनी लक्ष्मी मेहता के बारे में थोड़ा सा जान लेते है।

एक्टिंग में आजमाया हाथ
लक्ष्मी मेहता को शुरू से ही काफी टेलेंटिड है। उन्होंने इंजीनियरिंग की है। लेकिन वो एक्टिंग में भी अपना हाथ आजमाना चाहती थी। ऐसे में वो चार साल पहले मुंबई आई। शुरुआत में उन्होंने कुछ म्यूजिक वीडियोज किए। जिसके बाद उन्होंने जीटीवी के शो भाग्यलक्ष्मी में भी काम किया।

उत्तराखंड का नाम कर रही रोशन
जिसके बाद उन्हें स्टार भारत के शो अलबेला में काम करने का मौका मिली। लेकिन पहचान उन्हें शो पूर्णिमा से मिली। ऐसे में अब फाइनली उन्हें तारक मेहता जैसे फेमस शो में काम करने का मौका मिला। वो शो में पोपट लाल की मधुबाला के रूप में एंट्री की।बता दें कि लक्ष्मी खटीमा उत्तराखंड की रहने वाली है। ऐसे में अपने अभिनय के जरिए वो खटीमा और प्रदेश का नाम ऊंचा कर रही हैं