बड़ी खबर-सल्ट के विधायक जीना और क्षेपं सदस्य नेगी के समर्थकों में मारपीट

Ad
Ad
ख़बर शेयर करें

सत्तारूढ़ दल से जुड़े हैं दोनों ही जनप्रतिनिधि, टेंडर को लेकर हुआ विवाद हाथापाई तक पहुंचा

रानीखेत। सल्ट के विधायक महेश जीना और क्षेत्र पंचायत सदस्य हंसा नेगी के बीच चल रहे विवाद की चिंगारी अब दोनों नेताओं के समर्थकों तक पहुंच गई है।

सोमवार को रानीखेत के लोनिवि कार्यालय में एक टेंडर के दौरान दोनों के समर्थक आपस में भिड़ गए। दोनों पक्षों में मारपीट हो गई। मामला कोतवाली तक पहुंच गया है। पुलिस ने भी जांच शुरू कर दी है।

तल्ला सल्ट के क्षेपं सदस्य हंसा नेगी और विधायक महेश जीना दोनों भाजपा से जुड़े हैं। दोनों लंबे समय तक एक दूसरे के सहयोगी भी रहे लेकिन कुछ दिनों से किसी मामले को लेकर दोनों में ठनी है। बीते दिनों दोनों के बीच गालीगलौज का एक ऑडियो भी वायरल हुआ था। हालांकि संवाद न्यूज एजेंसी ऐसे किसी भी ऑडियो की पुष्टि नहीं करती है। इस ऑडियो के वायरल होने के बाद दोनों में मनमुटाव और बढ़ गया है। सोमवार को रानीखेत में लोक निर्माण विभाग में जिला योजना की निविदाएं आमंत्रित की गई थीं। इसमें भाग लेने के लिए दोनों पक्षों के लोग पहुंचे थे।

टेंडर के दौरान दोनों पक्षों के कार्यकर्ताओं में किसी बात को लेकर विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि मामला मारपीट तक पहुंच गया। बाद में एक पक्ष कोतवाली पहुंच गया और पुलिस को तहरीर दी। कुछ देर बाद दूसरा पक्ष भी अपनी शिकायत लेकर कोतवाली पहुंच गया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

हंसा नेगी पहले से ही अराजक किस्म का व्यक्ति रहा है। लोनिवि रानीखेत में क्या विवाद हुआ है, इसकी मुझे पूरी जानकारी नहीं है। हंसा निविदा प्रक्रिया के दौरान घपलेबाजी में लिप्त रहता है। कुछ समय पहले यह। जिलाबदर रहा है। मेरे पुत्र का इस मामले में दूर-दूर तक कोई नाता नहीं है। महेश जीना, विधायक सल्ट।

लोनिवि कार्यालय में निविदा को लेकर सल्ट विधायक महेश जीना और क्षेपं सदस्य हंसा नेगी गुट के लोग आपस में भिड़ गए थे। विधायक गुट के लोग कोतवाली पहुंचे थे। बाद में दूसरा पक्ष भी यहां आ गया। मामले में मुकदमा दर्ज नहीं है लेकिन तहरीर मिलने के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। अशोक धनखड़, कोतवाल रानीखेत

सोमवार को मैं अपने साथी मनोज नेगी के साथ टेंडर डालने आया था। सूचना मिली कि विधायक के दोनों पुत्र उनकी तलाश में हैं। उन्होंने विवाद में फंसने के चलते वहां जाना मुनासिब नहीं समझा। नेगी को वहां भेज दिया। इसी बीच, विधायक के दोनों पुत्रों ने मनोज के साथ मारपीट कर दी। पुलिस मामले में सीसीटीवी भी खंगाल सकती है। हंसा नेगी, क्षेत्र पंचायत सदस्य।

हंसा नेगी ने संजय मनराल के साथ मारपीट कर दी। इस मामले में मेरा कोई लेना देना नहीं है। जो भी आरोप हैं वे बेबुनियाद हैं। संजय मनराल अस्पताल में भर्ती हैं। – करन जीना, विधायक पुत्र।