#earthquaickalert उत्तरकाशी में बड़े भूकंप की आशंका भू वैज्ञानिकों ने जताई चिंता!
देहरादून skt.com 198
1980 में पिथौरागढ़ के धारचूला 1991 में उत्तरकाशी तथा 1999 में चमोली जिले में भयंकर भूकंप आया था जिससे सामाजिक ताना-बाना ध्वस्त हो गया था तथा उसे संभालने में काफी समय लगा था ऐसी ही एक चेतावनी उत्तरकाशी जिले के लिए भी सामने आ रही है जिससे भू वैज्ञानिकों के माथे पर चिंता की लकीरें खींच दी है
अगर वादिया इंस्टीट्यूट की चिंता की बात करें तो उत्तरकाशी में एक बार फिर बड़ा भूकंप आने की संभावना है 1991 के बाद यहां पर करीब 6 7 बार भूकंप आ चुका है लेकिन वह बहुत ही कम मेग्नीट्यूड का था लेकिन इस बार 6 से ऊपर के मेग्नीट्यूड का भूकंप आने की आशंका जताई जा रही है।
उत्तराखंड के पहाड़ी जिले भूकंप की दृष्टि के अति संवेदनशील हैं. पिछले 43 साल में उत्तराखंड तीन बहुत बड़े भूकंप झेल चुका है. 1980 में पिथौरागढ़ जिले के धारचूला में 6.1 मैग्नीट्यूड का भूकंप आया था. इसके बाद 1991 में उत्तरकाशी जिले में 6.6 मैग्नीट्यूड के भूकंप ने तबाही मचाई थी. इसके 8 साल बाद 1999 में 6.8 मैग्नीट्यूड के भूकंप ने चमोली जिले को तहस नहस कर दिया था. पिछले 6 महीने में 7 भूकंप के झटके झेल चुके उत्तरकाशी को लेकर भूगर्भ वैज्ञानिक फिर चिंतित हैं.
उत्तराखंड के पहाड़ी जिले भूकंप की दृष्टि के अति संवेदनशील हैं. पिछले 43 साल में उत्तराखंड तीन बहुत बड़े भूकंप झेल चुका है. 1980 में पिथौरागढ़ जिले के धारचूला में 6.1 मैग्नीट्यूड का भूकंप आया था. इसके बाद 1991 में उत्तरकाशी जिले में6.6 मेग्नीट्यूड का भूकंप आया था
6.6 मैग्नीट्यूड के भूकंप ने तबाही मचाई थी. इसके 8 साल बाद 1999 में 6.8 मैग्नीट्यूड के भूकंप ने चमोली जिले को तहस नहस कर दिया था. पिछले 6 महीने में 7 भूकंप के झटके झेल चुके उत्तरकाशी को लेकर भूगर्भ वैज्ञानिक फिर चिंतित हैं.
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें