बड़े हादसे की आशंका!, रिहायशी इलाके से बरामद हुए 50 से अधिक अवैध LPG सिलेंडर

Ad Ad
ख़बर शेयर करें

LPG Cylinder awaidh jakhira

हरिद्वार से बड़ी खबर सामने आई है। सिडकुल पुलिस ने रोशनपुरी, रावली महदूद क्षेत्र में छापेमारी कर 50 से अधिक अवैध एलपीजी सिलेंडर बरामद किए हैं।

आवासीय क्षेत्र से बरामद हुए 50 से अधिक अवैध LPG सिलेंडर

जानकारी के अनुसार पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि आवासीय क्षेत्र में भारी मात्रा में सिलेंडरों का अवैध भंडारण किया जा रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम बिना देर किए मौके पर पहुंची। जहां अतीक अहमद के घर में बड़ी संख्या में सिलेंडर मिले। पूछताछ में आरोपी किसी भी प्रकार के दस्तावेज, वैध अनुमति पत्र या प्रमाण प्रस्तुत नहीं कर सका।

भीड़भाड़ वाले क्षेत्र में इतने अधिक सिलेंडरों का भंडारण किसी बड़े हादसे का कारण बन सकता था, जिससे स्थानीय लोगों की सुरक्षा पर बड़ा खतरा मंडरा रहा था। मामले की गंभीरता को देखते हुए जिला पूर्ति अधिकारी श्याम आर्य को तत्काल मौके पर बुलाया गया। अधिकारियों की संयुक्त कार्रवाई में अवैध भंडारण की पुष्टि हुई।

मामले की जांच में जुटी पुलिस

पुलिस ने अतीक अहमद हाल निवासी रोशनपुरी मुजफ्फरनगर के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। अधिकारियों का कहना है कि रिहायशी क्षेत्रों में अवैध रूप से गैस सिलेंडरों का स्टॉक रखना कानून का उल्लंघन है।