#vineshविनेश की जीत के बाद पिता का गर्व से फूला सीना, कहा ब्रजभूषण के मुँह पर पड़ा तमाचा

Ad
Ad
ख़बर शेयर करें

Skt. com

पेरिस ओलंपिक में कुश्ती में सेमीफाइनल में अपनी जीत के बाद फाइनल में पहुंची# vineshवीनेश फोगाट की जीत के बाद उनके पिता महावीर सिंह फोगाट का सीना गर्व से फूल गया अपनी बेटी की जीत पर उन्होंने कहा कि यह बृजभूषण शरण सिंह के मुंह पर करारा तमाचा है उन्होंने कहा कि लड़कियां जिस तरह से प्रदर्शन कर रही हैं उसे निश्चित रूप से भारत का नाम विश्व में डंके की चोट पर बजेगा लेकिन इन लड़कियों को बदनाम करने वाले अब अपना मुंह छुपा रहे होंगे

विनेश फोगाट ओलंपिक में कुश्ती के फाइनल में पहुंचने वाली पहली भारतीय महिला बन गईं हैं. अपने सेमीफाइनल मुकाबले में विनेश ने क्यूबा की लोपेज़ गुज़मैन को हराकर पेरिस में अपना पदक पक्का कर लिया है. उनकी इस उपलब्धि पर महावीर फोगाट ने कहा कि बेटी विनेश ने बृजभूषण के मुंह पर तमाचा लगाने का काम किया है.

विनेश फोगाट ओलंपिक में कुश्ती के फाइनल में पहुंचने वाली पहली भारतीय महिला बन गईं हैं. अपने सेमीफाइनल मुकाबले में विनेश ने क्यूबा की लोपेज़ गुज़मैन को हराकर पेरिस में अपना पदक पक्का कर लिया है. जापानी खिलाड़ी के खिलाफ़ अपने मुकाबले की तरह ही विनेश क्यूबा की अपनी प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ़ शुरू से ही सतर्क थीं, उन्होंने मुकाबले की शुरुआत में ही गुज़मैन के पैर को पकड़ लिया, जिससे क्यूबा की प्रतिद्वंद्वी शुरुआती मिनटों में दबाव में आ गई. दबाव डालने के बावजूद विनेश मैच के पहले 2 मिनट में कोई अंक नहीं जीत पाईं थीं, विनेश ने इसके बाद दबाव बनाना शुरू कर दिया और गुज़मैन पर हावी हो गईं.