अकेले चुनाव लड़ेंगे फारुख अब्दुल्ला, बीजेपी के साथ जाने से भी परहेज नहीं!
कांग्रेस की अगुवाई वाले इंडिया अलांयस को एक और बड़ा झटका लगा है। अलांयस में शामिल नेशनल कॉन्फ्रेंस के प्रमुख और जम्मू कश्मीर के बड़े नेताओं में शामिल फारुख अब्दुल्ला ने कहा है कि वो आगामी चुनावों में किसी के साथ गठबंधन नहीं करेंगे और अकेले चुनाव लड़ेंगे।
एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी अगले चुनावों में अकेले ही चुनावी मैदान में उतरेगी और किसी के साथ गठबंधन नहीं करने जा रही है। आपको बता दें कि इंडिया अलांयस की शुरुआत से ही फारुख अब्दुल्ला उसमें सक्रिय रहें हैं। फारुख अब्दुल्ला ने उम्मीद जताई है कि जम्मू कश्मीर में विधानसभा चुनाव और लोकसभा के चुनावों के लिए एक साथ मतदान होगा।
फारुख अब्दुल्ला को NDA से परहेज नहीं !
वहीं इसी इंटरव्यू में फारुख अब्दुल्ला ने एक और खास बात कही है। इंटरव्यू में उनसे पूछा गया कि क्या वो NDA में जाना चाहेंगे। इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा है कि, पीएम मोदी और गृहमंत्री से या फिर बीजेपी के शीर्ष नेताओं से मिलने में उन्हे कोई आपत्ति नहीं है। भविष्य में वह NDA के साथ हाथ मिला सकते हैं।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें