सूखती फसल बचाने के लिए एसडीएम कोर्ट धमके किसान देखिए वीडियो

Ad Ad Ad
ख़बर शेयर करें

पूर्व बीडीसी अर्जुन बिष्ट एवम प्रधान लीला बिष्ट के नेतृत्व में पहुचे किसान एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

हलद्वानी skt. com

गौलापार के किसान बरसाती नहर बनाने की मांग को लेकर एसडीएम कोर्ट पहुंचे। उन्होंने कहा कि उनकी धन की फसल रोपाई के लिए तैयार है। लेकिन बरसाती नहर नही बनने से उनकी रोपाई नही हो पा रही है।

किसानो के साथ  पहुचे पूर्व बीडीसी अर्जुन बिष्ट एवम पूर्व प्रधान लीला बिष्ट ने कहा कि यह गौलापार के लोगों की बदकिस्मती है कि हर बार आंदोलन के बाद ही बरसाती नहर बनाई जाती है।

करीब 10 गांवो के किसान इससे प्रभावित हो रहे हैं। इस मौके पर राहुल बिष्ट, चेतन बिष्ट, गौरव सिंह, पदमा देवी, विमला,

Ad