फेमस यूट्यूबर निश्चय मल्हान उर्फ ‘Triggered Insaan’ की हुई सगाई, जानें कौन है लड़की? देखें तस्वीरें,video

Ad
ख़बर शेयर करें

Triggered Insaan Engagement

देश के फेमस यूट्यूबर ट्रिगर्ड इंसान(YouTuber Triggered Insaan) जिनको निश्चय मल्हान(Nischay Malhan) के नाम से भी जाना जाता है, उनसे जुड़ी एक खबर सामने आ रही हैं। यूट्यूबर ट्रिगर्ड इंसान ने रुचिका राठौर ने सगाई(Triggered Insaan Engagement) कर ली है। दिल्ली के इस यूट्यूबर के यूट्यूब पर 23.1 मिलियन सब्सक्राइबर्स हैं। सोसल मीडिया पर ये जानकारी देते हुए यूट्यूबर ने अपने फैंस को चौंका दिया।

ट्रिगर्ड इंसान ने की हो गई सगाई (YouTuber Triggered Insaan Engagement)

Triggered Insaan ने सोशल मीडिया पर अपनी लेडी लव रुचिका राठौर के साथ अपनी कुछ फोटोज शेयर की है। जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, “सगाई हो गई।” तस्वीरों में जहां रुचिका ने क्रीम कलर का लहंगा पहना हुआ है। तो वहीं यूट्यूबर ब्लैक आउटफिट पहने नजर आए। बता दें कि रुचिका राठौर वीडियो ए़डिटर है। वो यूट्यूबर की मां डिंपल मल्हान के व्लॉग के लिए सामग्री संपादन का काम करती हैं।

भाई अभिषेक मल्हान ने भी फोटो की शेयर

बता दें कि इस जश्न में उनके भाई अभिषेक मल्हान भी शामिल हुए। अभिषेक मल्हान को फुकरा इंसान के नाम से भी लोग जानते है।

Nischay Malhan Engagement

बता दें कि अभिषेक बिग बॉस ओटीटी 2 में भी नजर आ चुके है। उन्होंने भी अपने भाई और उनकी लेडी लव की तस्वीर शेयर की। इस तस्वीर के साथ अभिषेक ने कैप्शन लिखा, “तुम मेरे तीन।