Fact Check: 188 साल के बाबा को गुफा से किया रेस्क्यू? जानें वायरल वीडियो की पूरी सच्चाई

Ad
Ad
ख़बर शेयर करें

fact check188 year old man rescued from cave video viral

सोशल मीडिया पर आए दिन कोई न कोई वीडियो या फिर फोटो वायरल होती रहती है। इसी बीच एक 188 साल के बाबा की वीडियो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गई। इस वीडियो में दावा किया जा रहा है कि बेंगलुरु की एक गुफा से एक बाबा को रेस्क्यू किया गया है। जिनकी उम्र 188 साल है। वीडियो में दो लोग बाबा को सहारा देते नजर आ रहे हैं। बाबा को देखकर लग रहा है कि वो काफी बुढ़े है। हालांकि इस वीडियो की सच्चाई कुछ और है। चलिए जानते है पूरा मामला।

188 साल के बाबा को गुफा से किया रेस्क्यू

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक ‘Concerned Citizen’ नाम के हैंडल द्वारा ये वीडियो शेयर की गई है। इस वीडियो को मिलियन्स व्यूज मिले है। पोस्ट में ये दावा किया जा रहा है कि बाबा को अभी-अभी गुफा से रेस्क्यू किया गया है। उनकी उम्र भी 188 साल बताई जा रही है।

जानें 188 साल के बाबा की वायरल वीडियो का सच

हालांकि ये वीडियो तो रियल है लेकिन इसमें किए गए दावे एक दम झूठे है। व्यक्ति की उम्र 188 साल नहीं बल्कि 110 साल है। ये हिंदू संत हैं जो मध्य प्रदेश में रहते है। एक्स प्लेटफॉर्म ने भी उम्र को लेकर एक डिस्क्लेमर जारी किया है। एक्स के नोट में लिखा गया है कि ये सूचना गलत है। ये व्यक्ति मध्य प्रदेश के खरगोन जिले में रहते है। इनका नाम सियाराम बाबा’ है। जो एक हिंदू संत हैं। इसकी उम्र 110 साल है।

fact check188 year old man rescued from cave viral post

इसके अलावा डेटा वेरिफिकेशन ग्रुप D-Intent Data ने भी वायरल वीडियो को भ्रामक कहा है। सोशल मीडिया पर कई खबरें भ्रामक होती है। ऐसे में जरूरी है कि तथ्यों की जांच करने के बाद ही किसी चीज पर विश्वास करें।