haldwani ठंड में खनन कारोबारियों का अर्धनग्न प्रदर्शन, निजीकरण हटाने की मांग पर अड़े प्रर्दशनकारी
नदियों में खनन रॉयल्टी और गाड़ियों की फिटनेस निजी हाथों में देने के विरोध में हल्द्वानी के खनन कारोबारी पिछले कई दिनों से लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं। खनन कारोबारियों ने मंगलवार को हल्द्वानी के बुद्ध पार्क में एकत्रित होकर सड़कों पर अर्धनग्न प्रदर्शन किया।
ठंड में खनन कारोबारियों का अर्धनग्न प्रदर्शन
प्रर्दशनकारी सड़कों पर अर्धनग्न प्रदर्शन करते हुए एसडीएम कोर्ट पहुंचे। जहां उन्होंने सरकार से अपनी मांगों को लेकर ज्ञापन दिया। खनन कारोबारियों ने अर्धनग्न होकर सड़कों पर प्रदर्शन करते हुए सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। सड़क पर उतरे खनन कारोबारियों का कहना है कि तीन महीने बाद भी गौला नदी पर खनन का कार्य शुरू नहीं हो पाया है।
निजीकरण हटाने की मांग पर अड़े प्रर्दशनकारी
खनन कारोबारियों का कहना है कि सरकार ने अब खनन रॉयल्टी को निजी हाथों में दे दिया है जिसके चलते उनके कारोबार पर संकट खड़ा होने लगा है। पूर्व में सरकारी एजेंसी के माध्यम से नदियों से खनन कार्य होता रहा है लेकिन अब सरकार ने इसमें बदलाव किया है। जिसके चलते उनके ऊपर आर्थिक बोझ पड़ रहा है।
खनन कारोबारियों ने दी उग्र आंदोलन की चेतावनी
खनन कारोबारियों ने प्रर्दशन कर सरकार से सख्त लहजे में कहा कि पूर्व की भांति ही नदियों से खनन कराया जाए। इसके साथ ही फिटनेस को भी परिवहन विभाग द्वारा कराया जाए। अगर उनकी मांगें पूरी नहीं होती है तो वो सरकार के खिलाफ उग्र आंदोलन करेंगे।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें