उत्तराखंड-फेफड़ों की सेहत पर विशेषज्ञों ने जताई चिंता

Ad Ad Ad
ख़बर शेयर करें

जागरूकता देहरादून। बढ़ते प्रदूषण, तंबाकू सेवन, संक्रमण और बिगड़ती जीवनशैली से फेफड़ों की बीमारियां

देहरादून। बढ़ते प्रदूषण, तंबाकू सेवन, संक्रमण और बिगड़ती जीवनशैली से फेफड़ों की बीमारियां तेजी से बढ़ रही हैं। इसे लेकर मैक्स अस्पताल के विशेषज्ञों ने बुधवार को कांफ्रेंस की और चिंता जताई। विशेषज्ञों ने कहा कि नियमित जांच, स्वस्थ आदतें और समय पर इलाज अपनाकर फेफड़ों से जुड़ी गंभीर समस्याओं से बचा जा सकता है। कार्यक्रम में शहर और आसपास के क्षेत्रों से 250 से अधिक लोगों ने भाग लिया। मुख्य अतिथि वर्ल्ड बाक्सिंग चैम्पियन रितेश सिंह बिष्ट ने कार्यक्रम की शुरुआत की। पल्मोनोलाजी विभाग के प्रिंसिपल कंसल्टेंट डा. वैभव चाचरा ने कहा कि छोटी-छोटी आदतें बड़ी बीमारी को रोक सकती हैं।

नियमित पैदल चलना, धूमपान से परहेज, पर्याप्त पानी पीना, प्रदूषण से बचाव और समय-समय पर स्वास्थ्य जांच कराना जरूरी है। प्रिंसिपल कंसल्टेंट डा. विवेक कुमार वर्मा ने बताया कि फेफड़ों की बीमारियों के शुरुआती लक्षण पहचानकर समय पर इलाज किया जाए, तो अधिकांश रोगों को नियंत्रित किया जा सकता है। कैंसर रोग विशेषज्ञ डा. अमित बडोला ने कहा कि कहा कि जागरुकता और जांच फेफड़ों की सुरक्षा में सबसे प्रभावी उपाय हैं।