प्रेग्नेंट होने के लिए पत्नी कराया झाड़-फूंक, ओझा ने कर दिया कांड…फिर पति ने दी खौफनाक सजा

Ad
ख़बर शेयर करें

wife got exorcised to get pregnant

इंसान कभी-कभी किसी चीज की चाहत में अंधविश्वास की चपेट में आ जाता है। बाबाओं पर विश्वास पर अक्सर लोग झांड़ फूंक कराते हैं और बाद में पता चलता है कि यह सब फेक है। अब ऐसा एक और मामला यूपी के जौनपुर जिले से सामने आया है।

Jaunpur News: इंसान कभी-कभी किसी चीज की चाहत में अंधविश्वास की चपेट में आ जाता है। बाबाओं पर विश्वास पर अक्सर लोग झांड़ फूंक कराते हैं और बाद में पता चलता है कि यह सब फेक है। अब ऐसा एक और मामला यूपी के जौनपुर जिले से सामने आया है। दरअसल, यहां पर संतान की चाहत पूरी न होने पर झाड़फूंक करने वाले सोखा (ओझा) की हत्या कर दी गई। झाड़ियों में मिले अज्ञात शव की शिनाख्त करने के बाद पुलिस ने इस हत्याकांड का खुलासा किया है।

आपको बता दें कि यह पूरा मामला जिले के सुजानगंज थाना क्षेत्र के बाबूगंज बाजार का है। मिली जानकारी के अनुसार, हत्यारोपी त्रिवेणी पाठक, राजाराम और सत्तन वाराणसी में माला फूल बेचने का काम करते हैं। सुल्तानपुर जिले के चांदा क्षेत्र निवासी सत्तन की पत्नी को करीब दस साल से बच्चा नहीं हो रहा था। वाराणसी से सोखा बसंतू पाल के बारे में जानकारी होने के बाद तीनों एक दूसरे की मदद से ओझा के संपर्क में आए।

संतान की चाहत में सत्तन ने दिए थे पैसे
दंपत्ति का आंगन सूना था वह भी चाहते थे कि उनके घर में किलकारी गूंजे इसलिए सोखा बसंतू पाल के पास जाने के बाद सत्तन ने हर उपाय किया. इसके लिए झाड़फूंक करने वाले सोखा के कहने के अनुसार उसे काफी पैसे भी दिए थे. लेकिन इन सबके बावजूद जब सत्तन की पत्नी को संतान नहीं हुई तो बात बिगड़ गई। फिर उसने अपने पैसे वापस लेने की बात कही।

दोनों ने मिलकर कर दी सोखा की हत्या
चूंकि सत्तन, त्रिवेणी और राजाराम की मदद से सोखा बसंतू के संपर्क में आया था. इसलिए सत्तन उन दोनों पर भी पैसे वापस दिलाने का दबाव बनाने लगा. जिसके बाद त्रिवेणी पाठक और राजाराम ने योजना बनाकर सोखा की हत्या कर दी। पुलिस को गुमराह करने के लिए शव झाड़ियों में फेंक दिया गया था।2 आरोपी गिरफ्तार
वहीं, शव बरामद होने के बाद से पुलिस जांच में जुट गई और दो आरोपियों को गिरफ्तार किया। जबकि, तीसरा आरोपी सत्तन फरार है उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीमें लगी हैं।