#Haldwani -तराई क्षेत्र में बढ़ रही मानव वन्यजीव संघर्ष की घटनाएं, वन विभाग ने जारी किया अलर्ट

Ad
Ad
ख़बर शेयर करें

जंगलों में बाघों की संख्या धीरे-धीरे बढ़ रही है। जिस कारण आए दिन मानव वन्यजीव संघर्ष की घटनाएं सामने आ रही है। लगातार बढ़ रही मानव वन्यजीव संघर्ष की घटनाओं के बाद वन विभाग ने अलर्ट जारी किया है।

.
तराई क्षेत्र में बढ़ रही मानव वन्यजीव संघर्ष की घटनाएं
तराई के जंगलों में बाघों की संख्या धीरे-धीरे बढ़ रही है। ऐसे में मानव वन्यजीव संघर्ष की घटनाएं बढ़ती जा रही है। हल्द्वानी के तराई पूर्वी वन प्रभाग में मानव वन्यजीव संघर्ष की दृष्टि से अति संवेदनशील है। तराई पूर्वी वनप्रभाग के जंगल में करीब 53 बाघों की मौजूदगी दर्ज की गई है।

वन विभाग ने जारी किया अलर्ट
वन विभाग ने लगातार बढ़ रहे मानव वन्यजीव संघर्ष की घटनाओं को देखते हुए अलर्ट जारी किया है। वन विभाग ने कहा है कि कोई भी व्यक्ति अनावश्यक जंगल में प्रवेश न करें। बाघों कि बढ़ती संख्या को वाइल्डलाइफ की दृष्टि से बेहतर माना जा रहा है तो वही वन विभाग के लिए भी चुनौती भी है।

डेढ़ साल में नौ लोगों की बाघ ने बनाया निवाला
तराई क्षेत्र में पिछले डेढ़ सालों में तराई पूर्वी के जंगलों के बाघों ने नौ लोगों को अपना निवाला बनाया है। वन विभाग का कहना है कि जंगलों में लगातार बाघों के साथ-साथ अन्य वन्यजीवों की संख्या बढ़ रही है।

.
जंगल के क्षेत्र में रहने वाले और आसपास के लोगों को जन जागरूकता के माध्यम से बताया जा रहा है कि जंगल में अनावश्यक प्रवेश न करें। आवश्यकता पड़ने पर समूह के साथ जंगल में जाएं इसके अलावा वन विभाग के टीम को लगातार गस्त करने के निर्देश दिए गए हैं।