आज भी खराब रहेगा मौसम, विभाग ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट, पढ़ ले ये जरुरी अपडेट

Ad
Ad
ख़बर शेयर करें

प्रदेश में आज भी मौसम खराब रहने के आसार हैं। मौसम विभाग ने बारिश के साथ आकाशीय बिजली चमकने को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। 22 जून तक प्रदेश के कुछ इलाकों में हल्की से तीव्र बारिश की संभावना है। बता दें मंगलवार सुबह पहाड़ से लेकर मैदान तक आसमान में बदल छाए रहे। हालांकि दिन चढ़ने तक तेज धूप खिल गई।


मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह के अनुसार अगले तीन दिनों तक देहरादून, हरिद्वार, पौड़ी, उधमसिंह नगर, चंपावत और नैनीताल जनपद में हल्की से तेज बारिश होने के आसार हैं। इसके अलावा 60-70 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से झोंकेदार हवाएं चलने की भी संभावना है।

25 जून को होगी मानसून की एंट्री
मौसम विभाग के अनुसार इस बार मानसून पांच दिन देरी से यानी की 25 जून को प्रदेश में प्रवेश करेगा। इससे पहले 21 और 22 जून को प्री मानसून की अच्छी बारिश होगी। हालांकि इससे पहले भी पहाड़ी जिलों में बारिश और तेज हवाएं चलने के आसार हैं। इसके अलावा मौसम विभाग ने चारधाम यात्रा पर आने वाले तीर्थयात्रियों को मौसम का अपडेट लेकर यात्रा करने की हिदायत दी है।