आज भी मौसम खराब रहने के आसार, इन सात जिलों के लिए भारी बारिश के चेतावनी
प्रदेश के कई जनपदों में बारिश का सिलसिला आज भी जारी रहेगा। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार देहरादून समेत सात जिलों में भारी बारिश के साथ-साथ भूस्खलन होने से मार्ग अवरुद्ध होने की आशंका है। जिसे देखते हुए लोगों से मौसम की अपडेट देख कर ही आवाजाही करने की हिदायत दी है।
इन जिलों के लिए जारी किया rain alert
मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह के अनुसार आज देहरादून, पौड़ी, टिहरी, नैनीताल, पिथौरागढ़, चंपावत और बागेश्वर जनपद के कुछ इलाकों के लिए भारी rain alert है। जिसे देखते हुए येलो अलर्ट जारी कर संवेदनशील इलाकों में न जाने की हिदायत दी है। जबकि अन्य जिलों में भी गर्जन और बिजली चमकने के साथ कई दौर की तेज बारिश की संभावना जताई है।
10 अगस्त तक मौसम खराब रहने के आसार
बता दें बीते रविवार को राजधानी देहरादून में सुबह से ही कई क्षेत्रों में हल्की बारिश होती रही। दोपहर के समय धूप व बादलों की आंख-मिचौली के बीच तीव्र बौछारों का सिलसिला चलता रहा। मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक 10 अगस्त तक प्रदेश के ज्यादातर क्षेत्रों में मौसम का मिजाज इसी तरह का बना रहेगा।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें