10 अगस्त को भी मौसम खराब रहने के आसार, इस जिले में किया अवकाश घोषित, डीएम ने आदेश किए जारी
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के बाद चमोली के जिलाधिकारी ने सभी आंगनबाड़ी केंद्र और शासकीय व अशासकीय विद्यालयों में आगामी 10 अगस्त को एक दिवसीय अवकाश घोषित किया है। डीएम ने इसके लिए आदेश भी जारी कर दिए हैं।
कल भी बिगड़ा रहेगा मौसम का मिजाज
मौसम वैज्ञानिकों द्वारा जारी पूर्वानुमान के अनुसार 10 अगस्त को प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश के आसार है। वहीं चमोली में भी मौसम का मिजाज बिगड़ा रहेगा। मौसम विभाग के निदेशक के अनुसार कहीं-कहीं भारी से अत्यंत भारी बारिश और गर्जना के साथ आकाशीय बिजली गिरने की संभावना है।
डीएम ने जारी किए आदेश
बच्चों की सुरक्षा के दृष्टिगत चमोली के जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने जनपद के सभी आंगनबाड़ी केन्द्रों और सरकारी, निजी विद्यालयों में कक्षा एक से बाहरवीं तक के लिए 10 अगस्त को अवकाश घोषित किया है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें