निकाय चुनाव में बुजुर्ग मतदाताओं का जोश हाई, तस्वीरों में देखें किन हालातों में किया मतदान

Ad
ख़बर शेयर करें
निकाय चुनाव में बुजुर्गों मतदाताओं का जोश हाई, तस्वीरों में देखें किन हालातों में किया मतदान

उत्तराखंड में आज निकाय चुनाव को लेकर मतदान हो रहा है. छोटी सरकार चुनने के लिए युवाओं से लेकर बुजुर्गों तक में उत्साह है.

Nikay chunav

बता दें बुजुर्गों ने भी बड़ी संख्या में घर से निकलर अपने मत का इस्तेमाल किया. दोपहर 12 बजे तक के आंकड़ों की बात करे तो 25.70 प्रतिशत लोगों ने अपने मत का प्रयोग किया.

Nikay chunav

बुजुर्ग, दिव्यांगों और जरूरतमंदों मतदाताओं को पुलिस की ओर से पोलिंग बूथ तक आने में मदद की जा रही है. बड़ी संख्या में बुजुर्ग निकाय चुनाव में अपना अमूल्य वोट दे रहे हैं.

Nikay chunav

इनमें से कई बुजुर्ग तो ऐसे थे जिन्हें चलने फिरने तक में तकलीफ थी. लेकिन वोट डालने का जज्बा इससे कमजोर नहीं हो पाया. किसी को उनके परिजन कुर्सी में मतदान केेंद्र लेकर पहुंचे तो कोई अपने बहू बेटियों के कंघों का सहारा लेकर पहुंचे.

Nikay chunav

बता दें दोपहर 12 बजे तक उधम सिंह नगर जिले में सबसे अधिक मतदान हुआ है. यूएस नगर में 31.42 % मतदान हुआ है. जबकि हरिद्वार में 27.77 प्रतिशत और पौड़ी में 26.6 % मतदान हुआ है.

Nikay chunav

TAGGED