IIT रुड़की में तैनात कर्मचारी ने मौत को लगाया गले, महिला अधिकारी पर उत्पीड़न के आरोप

Ad
Ad
ख़बर शेयर करें

आईआईटी रुड़की में तैनात एक कर्मचारी ने जहरीला पदार्थ खाकर मौत को गले लगा लिया है. कर्मचारी की पत्नी ने संस्थान की एक महिला अधिकारी पर उत्पीड़न के आरोप लगाए हैं. कर्मचारी के परिजनों ने मामले को लेकर कोतवाली में तहरीर दी है.


IIT रुड़की में तैनात कर्मचारी ने मौत को लगाया गले
आईआईटी रुड़की के आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (मेहता फैमिली स्कूल) में जूनियर असिस्टेंट शरद पंवार ने मंगलवार देर शाम जहरीला पदार्थ ख़ा लिया. हालत बिगड़ने पर परिजनों ने उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया जहां उपचार के दौरान कर्मचारी की मौत हो गई. पुलिस ने मृतक के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. बुधवार को मृतक कर्मचारी के परिजनों ने कोतवाली रुड़की पहुंचकर आईआईटी की एक महिला अधिकारी पर कर्मचारी के उत्पीड़न का आरोप लगाए हैं.

महिला अधिकारी पर उत्पीड़न के आरोप
परिजनों के आरोप है कि महिला अधिकारी से परेशां होकर उन्होंने मौत को गले लगा लिया. मृतक के परिजनों ने बताया कि शरद की एक अधिकारी उन्हें परेशान करती थी. इसी को लेकर वह बेहद परेशान था. जिससे तंग आकर उसने आत्महत्या की है. वहीं मृतक कर्मचारी की पत्नी दीपा ने तहरीर देकर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. कोतवाली रुड़की के एसएसआई अभिनव शर्मा ने बताया कि मामले में मुकदमा दर्ज किया जा रहा है.