Uttarakhand Elections 2024 : भाजपा की नामांकन की तैयारी, कांग्रेस को नहीं मिल रहे उम्मीदवार

Ad
Ad
ख़बर शेयर करें


लोकसभा चुनावों को लेकर जहां एक ओर उत्तराखंड में बीजेपी ने कमर कस ली है तो वहीं दूसरी ओर कांग्रेस अब भी मंथन ही कर रही है। बीजेपी ने पांचों सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है और 22 से नामांकन भी शुरू है लेकिन अब तक कांग्रेस ने केवल तीन ही सीटों पर प्रत्याशी घोषित किए हैं। दो सीटों को लेकर अब तक कांग्रेस का उम्मीदवार फाइनल नहीं हो पाया है।


कांग्रेस ने दो सीटों पर अब तक नहीं उतारे उम्मीदवार
कांग्रेस ने अल्मोड़ा लोकसभा सीट, गढ़वाल लोकसभा सीट और टिहरी सीट के लिए अपने प्रत्याशियों की घोषणा की है। लेकिन हरिद्वार और नैनीताल लोकसभा सीट पर अब तक नामों को लेकर कांग्रेस का मंथन ही चल रहा है। हरिद्वार सीट से पूर्व सीएम हरीश रावत और करन माहरा रेस में आगे बताए जा रहे हैं तो वहीं दूसरी ओर नैनीताल सीट से महेंद्र पाल, रणजीत रावत और यशपाल आर्य का नाम आगे है।

क्या कांग्रेस को नहीं मिल रहे उम्मीदवार ?
हरिद्वार सीट पर हरीश रावत को टिकट देने के लिए ज्यादातर लोग पक्ष में हैं। सूत्रों की मानें से करन माहरा भी हरीश रावत को ही टिकट देने के पक्ष में हैं। लेकिन हरीश रावत अपने बेटे वीरेंद्र रावत के लिए टिकट की मांग कर रहे हैं। हांलाकि चर्चाएं तो इसकी भी हैं कि इस सीट से अनुपमा रावत को भी टिकट दिया जा सकता है।

नैनीताल सीट से यशपाल आर्य ने चुनाव लड़ने से किया इंकार
जहां एक ओर कांग्रेस का हरिद्वार सीट पर पेंच फंसा हुआ है तो वहीं दूसरी ओर नैनीताल सीट पर भी यही हाल है। नैनीताल सीट से सबसे दमदार दावेदार यशपाल आर्य को माना जा रहा था। लेकिन उन्होंने चुनाव लड़ने से इंकार कर दिया है। जिसके बाद कई सवाल उठ रहे हैं। यशपाल आर्य के इंकार के बाद महेंद्र पाल और रणजीत रावत इस सीट से अहम दावेदार हैं।

कांग्रेस की देरी का बीजेपी को होगा फायदा
जहां एक ओर नैनीताल सीट से यशपाल आर्य ने चुनाव लड़ने से इंकार कर दिया है तो वहं हरिद्वार में हरीश रावत की अपने बेटे के लिए टिकट की मांग ने कांग्रेस को उम्मीदवार के चयन में असमंजस में डाल दिया है। जहां कांग्रेस अब तक उम्मीदवार ही घोषित नहीं कर पाई है तो वहीं बीजेपी की नामांकन की तैयारियां भी लगभग पूरी हो गई हैं। कांग्रेस के नामों की घोषणा ना करने पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष का बयान सामने आया है। जिसमें उन्होंने कहा कि कांग्रेस जितनी देर करेगी उसका फायदा बीजेपी को ही होगा